स्वच्छता सर्वेक्षण के बीच नगर निगम कार्यालय की सफाई व्यवस्था में सुधार नहीं हाे रहा है। निगम कार्यालय के मुख्य गेट पर लगे शिलापट्ट व परिसर में चाराें ओर दीवाराें पर थूका जा रहा है। मुख्य गेट की बदतर स्थिति काे देखते हुए डिप्टी मेयर मानमर्दन शुक्ला ने नाराजगी जताई है। साथ ही इस संदर्भ में नगर आयुक्त मनेश कुमार मीणा काे पत्र लिखा है। डिप्टी मेयर ने बताया है कि निगम कार्यालय परिसर में यहां-वहां थूकने व गंदगी फैलाने पर जुर्माने का प्रावधान लागू किया जाए। वहीं निगम कार्यालय पर जुर्माना के बारे सूचना चस्पाया जाए। बाहर की टीम स्वच्छता के मूल्यांकन में जुटी है। ऐसे में निगम कार्यालय में गंदगी के कारण शिकायत हाे रही है। बता दें कि निगम में इस तरह की गंदगी काे लेकर हाल ही में दैनिक भास्कर ने प्रमुखता से मुद्दा उठाया था।
Input : Dainik Bhaskar