मुजफ्फरपुर । अगर आप निजी स्कूल में बच्चों का नामांकन कराने जा रहे हैं तो सावधान हो जाएं। क्योंकि जिले में सैकड़ों की संख्या में ऐसे स्कूल संचालित हो रहे हैं जिन्हें सीबीएसई से संबंधन नहीं है। वहीं सैकड़ों ऐसे भी स्कूल हैं जिन्होंने अपना संबंधन अपडेट नहीं कराया है। ऐसी स्थिति में इन स्कूलों में बच्चों का नामांकन लेने से बच्चों के भविष्य अधर में जा सकता है। क्योंकि, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने मार्च में ही गाइडलाइन जारी कर दिया है कि सैकड़ों स्कूल सीबीएसई से संबंधन की बात लिखकर अभिभावकों और बच्चों को गुमराह कर रहे हैं। लेकिन, बिना संबंधन वाले स्कूल में नामांकन लेने वाले स्कूलों के बच्चों का दसवीं में निबंधन ही नहीं होगा। इससे वे 10वीं की परीक्षा से भी वंचित हो जाएंगे।
जिले में 450 से अधिक स्कूल संचालित 62 को ही मान्यता
जिले भर में कथित तौर पर सीबीएसई से मान्यता प्राप्त लिखने वाले स्कूलों की संख्या करीब 450 से अधिक है। लेकिन, इनमें से अबतक करीब 62 को ही सीबीएसई ने संबंधन दिया है। इसकी सूची भी बोर्ड के साइट पर जारी कर दी गई है। वहीं बाद में संबंधन व रिन्युअल के लिए करीब सौ स्कूलों ने आवेदन दिया है। जो अभी पेंडिंग है। स्वीकृति मिलने और अपडेट होने के बाद इनका नाम वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा।
बिना संबंधन वाले स्कूलों में नहीं कराएं बच्चों का नामांकन
सीबीएसई की ओर से निजी स्कूलों में बच्चों का नामांकन लेने से पहले साइट पर देखने को कहा गया है कि वह स्कूल सीबीएसीई से संबंधन लिया है या नहीं। वहीं डीपीओ एसएसए अमरेंद्र कुमार पांडेय ने पत्र जारी कर सभी बीईओ, विद्यालय अवर निरीक्षक, संकुल समन्वयक और विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को अपने क्षेत्र के अभिभावकों को बैठक, गोष्ठी और जनसंपर्क अभियान चलाकर जागरूक करने को कहा है। ताकि, बच्चों के भविष्य सुरक्षित हो सके। हालांकि, यह अभियान स्थिति सामान्य होने के बाद ही चल सकेगा। डीपीओ ने बताया कि इसका फॉलोअप भी किया जा रहा है।
इन स्कूलों का नाम बोर्ड के साइट पर
एक्मे पब्लिक स्कूल मड़वन, अंबिका भवानी पब्लिक स्कूल सरैया, अंबिका भवानी पब्लिक स्कूल बीबीगंज, आनंद प्रेप स्कूल करजा, एशियन स्कूल ब्रह्मपुरा, बिरला ओपेन माइंड इंटरनेशनल स्कूल तुर्की, ब्लू स्काई पब्लिक स्कूल ढोली, चंद्रशील विद्यापीठ कांटी, डीएवी पब्लिक स्कूल खबरा, कांटी व मालीघाट, दिल्ली पब्लिक स्कूल इंटरनेशनल गरहां, डोल्फिन पब्लिक स्कूल मुशहरी, दून सीनियर सेकेंड्री स्कूल कुढऩी, डॉ.एमएल दास एकेडमी गायघाट, जीडी मदर्स इंटरनेशनल स्कूल अखाड़ाघाट, जीडी मिशन पब्लिक स्कूल सरैया, ग्लोबल इंटरनेशनल स्कूल भिखनपुरा, गुरुकुल विद्यालय गायघाट, ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल मारकन चौक, होली क्रॉस पब्लिक स्कूल मुशहरी, होली मिशन सीनियर सेकेंड्री स्कूल दिघरा, इंद्रप्रस्थ इंटरनेशनल स्कूल बोचहां, जवाहर नवोदय विद्यालय खरौना, जीवन ज्योति विद्यालय मीनापुर, केसी माउंट फोर्ट स्कूल जलालपुर, केंद्रीय विद्यालय गन्नीपुर, केंद्रीय विद्यालय सीआरपीएफ झपहां, किडजी पब्लिक स्कूल झपहां, किड्स कैंप इंटरनेशनल स्कूल मुशहरी, लाइशियम इंटरनेशनल स्कूल मिठनपुरा, मधुबन पब्लिक स्कूल मारकन, मदर टेरेशा विद्यापीठ मुशहरी, माउंट लिटेरा जी स्कूल बोचहां, नूनूवती पब्लिक स्कूल मुशहरी, ओरियन पब्लिक स्कूल अकुराहां, ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल करजा, ऑक्सफोर्ड सीनियर सेकेंड्री स्कूल पारू, पैंटोक्रेटर एकेडमी तुर्की, पैग्विंन पब्लिक स्कूल झपहां, प्रभात तारा स्कूल चक्कर मैदान, प्रमीयर एकेडमी कुढऩी, प्राइमस पब्लिक स्कूल खबड़ा, प्रिसटाइन चिल्ड्रेन हाई स्कूल मझौलिया, रामजी प्रसाद साहू पब्लिक स्कूल झपहां, रेजोनेंस इंटरनेशनल स्कूल खबड़ा, एसआरटी स्कूल रौतीनिया, एसके मदर इंटरनेशनल स्कूल चंद्रलोक चौक, सेक्रेड हर्ट स्कूल मालीघाट, सरस्वती विद्या मंदिर सादातपुर, स्कॉलर्स इंडिया सीनियर सेकेंड्री स्कूल कुढनी, सीनियर सेकेंड्री दिल्ली पब्लिक स्कूल सकरा, शांति निकेतन आवासीय बाल विद्यालय अहियापुर, शांति निकेतन सीनियर सेकेंड्री स्कूल रौतिनिया, सेमफोर्ड फ्युचरिस्टिक स्कूल डुमरी, संत जोसेफ सीनियर सेकेंड्री स्कूल बंगरा, संत जेवियर्स जूनियर सीनियर स्कूल गौशाला, सनसाइन प्रेपरेटरी हाई स्कूल क्लब रोड, सुशांत पब्लिक स्कूल पियर, द जैतपुर पब्लिक स्कूल माड़ीपुर, ट्राइडेंट पब्लिक स्कूल मनियारी।
Input : Dainik Jagran