गया के गांधी मैदान में मंगलवार को चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि अब बिहार में बिजली का जमाना है, लालटेन का नहीं। हर घर बिजली आ गई है, अब लालटेन की जरूरत नहीं हैं। उन्होंने किसी का नाम लिए बगैर विपक्ष पर तंज कसा। उन्होंने सिर्फ विकास की बातें कहीं।
सीएम नीतीश ने कहा, गया ज्ञान और निर्माण की भूमि है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने कई कार्य किए हैं। मुफ्त रसोई गैस, उपचार, किसानों के लिए सम्मान निधि सहित कई योजनाएं चलाई गई हैं, जिसका हर वर्ग को लाभ मिल रहा है। आतंकवाद के खिलाफ हर मोर्चे पर करारा जवाब दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि बिहार की प्रगति में केंद्र का पूरा सहयोग मिला है। सिर्फ बिहार की सड़कों के लिए 50 हजार करोड़ दिए गए। बरौनी रिफाइनरी का शिलान्यास हुआ। राज्य में पूर्णिया, दरभंगा, बिहटा सहित कई जगहों पर हवाई अड्डे का विस्तार हुआ। आज बिहार की विकास दर 11.3 प्रतिशत है। पिछले कुछ वर्षों में बजट बढ़कर दो लाख करोड़ से अधिक हो गया।
सीएम ने कहा कि हर घर नल-जल, पक्की सड़कें बनाई गई हैं। अब हर टोले में पक्की सड़क बनाने की योजना है। उन्होंने कहा कि अब लालटेन नहीं, हर घर में बल्ब जल रहे हैं। एक समय था जब गया में बिजली नहीं थी, लेकिन आज हर घर जगमग हो चुका है। वर्तमान में 5200 मेगावाट बिजली की खपत है। दो अक्टूबर तक हर घर में शौचालय बना दिए जाएंगे। हमारी सरकार का एक ही मकसद है हर वर्ग की सेवा करना। हर घर तक विकास पहुंचाना। इसके लिए प्रधान सेवक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक और मौका दें।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सीएम नीतीश कुमार की बिजली के मुद्दे पर जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि बिहार में हर घर में बिजली पहुंचाना आसान काम नहीं है और इस काम को नीतीश कुमार ने करके दिखाया।
Input : Dainik Jagran