मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरबार में ऐसी शिकायतें आईं, जिसे सुनकर खुद सीएम भी हैरान रह गए। एक शख्‍स ने मुख्‍यमंत्री से कहा कि राज्‍य में जबर्दस्‍ती (दबंगई) खूब चलने लगी है। कुछ लोगों ने पुल बनाने के लिए उसका घर और दुकान तोड़ दिया। इस पर सीएम ने अधिकारी को फोन लगाकर तुरंत एक्‍शन लेने को कहा। एक शख्‍स ने बताया कि उसकी जमीन पर सड़क बना दी गई है, लेकिन मुआवजा नहीं दिया जा रहा है। जाेगबनी का एक शख्‍स नाली और गली की शिकायत लेकर मुख्‍यमंत्री से मिला। उसने बताया कि मस्‍ज‍िद तक जाने के लिए उनके पास रास्‍ता नहीं है। गांव के किसी शख्‍स ने जमीन कब्‍जा कर रास्‍ता बंद कर दिया है।

सभी जिलों से शिकायतें लेकर पहुंचे हैं लोग

जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्‍य के अलग-अलग जिलों से आए लोगों की समस्‍याएं सुन रहे हैं। इसके लिए पहले से लोगों ने रजिस्‍ट्रेशन करा रखा है। हर सोमवार को मुख्‍यमंत्री करीब 150 लोगों की शिकायतें उनसे व्‍यक्तिगत रूप से मिलकर सुनते हैं। मुख्‍यमंत्री से मिलने के लिए लोगों का पटना पहुंचना सुबह से ही शुरू हो गया था। मुख्‍यमंत्री आम तौर पर सुबह 10 बजे से लोगों से रूबरू होना शुरू करते हैं। यह सिलसिला दोपहर बाद हर फरियादी से मिल लेने तक जारी रहता है। आपको बता दें कि जनता दरबार में मुख्‍यमंत्री से अपनी शिकायत बताने के लिए आनलाइन रजिस्‍ट्रेशन कराना जरूरी है। रजिस्‍ट्रेशन के बाद अप्‍वाइंटमेंट मिलने पर ही आप मुख्‍यमंत्री से मिल सकते हैं। सीधे जनता दरबार में चले आने वालों को प्रवेश नहीं दिया जाता है।

krishna-motors-muzaffarpur

यहां जान लें रजिस्‍ट्रेशन की प्रक्रिया

जनता दरबार में मुख्‍यमंत्री से मिलने के लिए आपको वेबसाइट https://www.jkdmm.bih.nic.in/Jantadarbar/ComplainRegistration.aspx# पर रजिस्‍ट्रेशन कराना पड़ता है। रजिस्‍ट्रेशन के वक्‍त आपको अपना नाम, पिता/पति का नाम, आधार नंबर, लिंग, जन्‍म का वर्ष, ईमेल और मोबाइल नंबर जैसी जानकारियां देनी होती हैं। इसके अलावा ओटीपी के जरिए रजिस्‍ट्रेशन पूरा होने के बाद आपको अपनी शिकायत के बारे में भी संक्षिप्‍त रूप से जानकारी देनी होती है। फिलहाल कोविड गाइडलाइन के कारण जनता दरबार में एक बार सीमित लोगों को ही बुलाया जाता है।

Source : Dainik Jagran

हेलो! मुजफ्फरपुर नाउ के साथ यूट्यूब पर जुड़े, कोई टैक्स नहीं चुकाना पड़ेगा 😊 लिंक 👏

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *