बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने पूरे देश में शराबबंदी की बात क्या छेड़ी उनके धुर राजनीतिक प्रतिद्वंदी आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद को जैसे मौका मिल गया है। लगे हाथ उन्होनें नीतीश कुमार को पहले बिहार में सहीं से लागू करवाने की नसीहत दे डाली।

लालू यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि बंदी पहले बिहार में तो ठीक से लागू करवा लीजिए। इससे पहले उन्होनें लिखा है कि गांधी जी के हत्यारों के साथ मिलकर उनकी बैसाखी पर 25 वर्ष से विभाजनकारी राजनीति कर रहे कुर्सी कुमार शायद यह नहीं जानते कि ‘सिद्धांत के बिना राजनीति’ को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने सबसे बड़ा ‘सामाजिक पापकर्म’ बताया था।

मतलब आरजेडी सुप्रीमो ने शराबबंदी की नसीहत के साथ-साथ नीतीश कुमार की खिंचाई करते हुए गांधी जी के सिद्धांतों का भी पाठ पढ़ाया। उन्होनें कहा कि महात्मा गांधी ने सिद्धांत के बिना राजनीति को सबसे बड़ा सामाजिक पाप बताया था। लालू ने महात्मा गांधी के सिद्धांतो का हवाला देते हुए इशारों में उन पर निशाना साधा कि सत्ता के लोभ में वे अपने विचारों का तिलांजलि देकर आरएसएस-बीजेपी की गोद में जा बैठे हैं।

बता दें कि सीएम नीतीश कुमार ने दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा था कि बिहार मद्य-निषेध अभियान के लिए पूरे देश में रोल मॉडल है। शराबबंदी का राजस्व पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। पूरे देश में शराबबंदी लागू होना चाहिए। यह सामाजिक, धार्मिक और वैज्ञानिक दृष्टिकोण से भी आवश्यक है।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD