बिहार सरकार ने रक्षाबंधन के मौके पर राज्य की महिलाओं को खास तोहफा दिया है। कल रक्षाबंधन के मौके पर सरकारी बसों में महिलाएं मुफ्त में सफर कर पाएंगी। महिलाओं को यह तोहफा परिवहन विभाग के द्वारा दिया गया है।

परिवहन विभाग की यह सुविधा पटना सहित राज्य के सभी जिलों में लागू होगी। सरकारी बसों में महिलाएं, युवतियां और बच्चियां मुफ्त में सफर कर सकेंगी।

अकेले पटना में ही परिवहन विभाग की 100 के करीब सिटी बसें चलती हैं। इन बसों में महिलाएं फ्री में सफर कर सकेंगी।

बता दें कि पिछले साल भी रक्षाबंधन पर विभाग ने राज्य पथ परिवहन निगम की राज्य में चलने वाली बसों को महिलाओं के लिए फ्री किया गया था जिससे महिलाओं को काफी सहूलियत प्राप्त हुई थी।

Input : Deshvani

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD