पटना प्रमंडल के निजी स्कूलों में फीस बढ़ोतरी तय करने के लिए कमेटी गठित कर दी गई है।पटना प्रमंडलीय की अध्यक्षता में सात सदस्यीय कमेटी गठित की गई है। इसका नाम शुल्क विनियम समिति दिया गया है। कमेटी की सिफारिश को अगले साल यानी 2020 से लागू किया जा सकेगा। अब नया सत्र शुरू होने के पहले सभी स्कूलों को फीस की पूरी जानकारी वेबसाइट पर अपलोड करनी होगी। कमेटी की पहली बैठक 28 जून को प्रमंडलीय आयुक्त की अध्यक्षता में हुई थी। पहली बार ऐसा हुआ जब कमेटी में अभिभावकों को भी शामिल किया गया है। अभिभावक के तौर पर पटना सिटी के उदित ही और पंकज कुमार शामिल हुए हैं। वहीं, स्कृल प्रतिनिधियों के रूप में शंकर चौधरी और कौशल कुमार कौशलेंद्र को शामिल किया गया है।
कमेटी की ओर से तय नियम के अनुसार सभी स्कूलों से पांच साल की फीस वृद्धि की जानकारी मांगी जायेगी। इसमें स्कूलों ने पांच साल में कितनी फीस वृद्धि की है, इसे देखा जायेगा। साथ में फीस के अनुसार स्कूल में बच्चों के लिए विकास और सुविधा के कितने काम हुए इसकी समीक्षा भी होगी। शुल्क विनियम समिति के नियम के अनुसार स्कूल सात फीसदी से अधिक फीस नहीं ले पाएंगे।
इस बारे में क्षेत्रीय उप शिक्षा निदेशक सहजानंद कुमार ने बताया कि कमेटी का गठन हो चुका है। बिहार गजट में फीस को लेकर जो प्रावधान बनाया गया है, उसी के अनुसार कमेटी काम करेगी। सभी स्कूलों में पांच साल की फीस वृद्धि की जानकारी मांगी जायेगी। शिक्षक एसोसिएशन प्रतिनिधि के साथ दो अभिभावकों को भी कमेटी में रखा गया है।
Input : Daily Bihar