बिहार में नेताओं पर कोरोना का अटैक जारी है. अब खबर आ रही है कि चेनारी से जेडीयू विधायक ललन सिंह कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. उन्होंने खुद को होम क्वारंटीन कर लिया है.

BJP की मीटिंग में शामिल हुए रालोसपा ...

इस बारे में मिल रही खबर के मुताबिक विधायक ललन पासवान पिछले कई दिनों से बुखार से पीड़ित थे. उन्होंने परसो अपना कोरोना टेस्ट कराया था. आज उसकी रिपोर्ट आयी है. रिपोर्ट में उन्हें पॉजिटिव पाया गया है. विधायक ललन पासवान ने खुद को होम क्वारंटीन कर लिया है. विधायक के करीबियों ने बताया कि उनकी हालत फिलहाल सामान्य है.

बिहार में कोरोना का नेताओं पर अटैक लगातार जारी है. दो दर्जन से ज्यादा विधायक कोरोन पॉजिटिव पाये जा चुके हैं. दरअसल कोरोना के बीच बिहार में चुनाव की सरगर्मी जारी है. नेताओं के लिए क्षेत्र में जाना और समर्थकों से मिलना मजबूरी हो गयी है. लिहाजा वे भी कोरोना की चपेट में आते जा रहे हैं.

गौरतलब है कि आज ही जेडीयू के सांसद रामचंद्र प्रसाद सिंह कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. आर सी पी सिंह को एम्स में भर्ती कराया गया है. आर सी सिंह जेडीयू के चुनावी अभियान में जुटे थे. वे लगातार जेडीयू के लिए वर्चुअल रैली करने में लगे थे.

Input : First Bihar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD