पूर्व मेयर समीर कुमार ह’त्याकांड को आठ माह पूरे हो चुके हैं। शूटर समेत सात आ’रोपितों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है। नगर डीएसपी मुकुल कुमार रंजन अपनी सुपरविजन रिपोर्ट भी जारी कर चुके हैं।
इसमें कई अन्य आरोपितों की जांच करने का आदेश दिया था, लेकिन इसकी जांच रफ्तार धीमी पड़ गई है। इन आरोपितों का सत्यापन तक नहीं हो सका है। जानकारी के मुताबिक, डीएसपी ने कल्याणी मंडी के नेता राजू तुरहा, आमगोला के एक प्रॉपर्टी डीलर और अन्य का सत्यापन कर आगे की कार्रवाई करने का आदेश दिया था। इसके बावजूद अबतक इन आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई सिफर है। बीते मंगलवार को पूर्व मेयर समीर कुमार के पुत्र तनुल भारद्वाज नगर थानेदार से मिले थ। उन्होंने जांच की गति तेज करने का आग्रह किया था। बता दें कि 23 सितंबर 2018 को पूर्व मेयर व उनके चालक रोहित को अपराधियों ने एके-47 से भून डाला था।
Input : Hindustan