बिहार के जिला और अनुमंडल समेत अन्य स्तरीय न्यायालयों में 700 नोटरी या नोटरी पब्लिक की बहाली होगी। विधि विभाग में एक हजार से अधिक इच्छुक वकीलों के आवेदन आ चुके हैं। इनकी जांच चल रही है। सभी आवेदनों की स्क्रूटिनी के बाद योग्य अभ्यर्थियों को सितंबर में इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। सितंबर के अंत तक सभी नोटरी की बहाली की प्रक्रिया संपन्न हो जाने की संभावना है।
बहुत समय बाद राज्य में इतनी बड़ी संख्या में एक साथ नोटरी की बहाली प्रक्रिया होने जा रही है। विधि विभाग में इनका साक्षात्कार लेने के लिए विधि विशेषज्ञों की टीम तैयार की गई है। सफल होने के बाद सभी नोटरी को अब एक बार में पांच वर्ष के लिए ही लाइसेंस दिया जाएगा। इसके बाद इनके कार्यों का मूल्यांकन और सभी पहलुओं की समीक्षा करने के बाद ही आगामी पांच वर्षों के लिए इनका नवीनीकरण होगा। इनमें किसी का प्रदर्शन निर्धारित मानकों के अनुरूप नहीं रहा, तो उनके लाइसेंस का नवीनीकरण नहीं किया जाएगा।