मीनापुर के मतदाताओं ने 26 में से 25 पंचायत में मुखिया के लिए नए लोगों पर भरोसा जताया है। मुखिया पद पर दिग्गजों को युवाओं ने मात दी है। बदलाव की बयार में कई बार से जीते आ रहे दिग्गज इस बार हार गए।
एक मात्र हरशेर पंचायत से निर्वतमान मुखिया संगीता कुमारी अपनी सीट बचाने में कामयाब रहीं। हालांकि, टेंगरारी से निर्वतमान मुखिया नीलम कुमारी के पति और जदयू के प्रखंड अध्यक्ष अभिषेक कुमार चुनाव जितने में कामयाब रहे। दिलचस्प मुकाबला चतुरसी पंचायत में हुआ। यहां मुखिया महानन्द राय को अपने ही पोता दिवाकर कुमार से पराजय का स्वाद चखना पड़ा। महानन्द राय तीसरे स्थान पर रहे। जदयू के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष पंकज किशोर पप्पू की पत्नी प्रियंका कुमारी चुनाव जीत गई है। प्रियंका ने पैगम्बरपुर से लगातार दो बार मुखिया रही माधवी चन्द्र को हराया है। माधवी स्व. प्रेमचन्द्र की पत्नी और भाजपा नेता संजीव कुमार की मां हैं। वर्ष 2001 के बाद पैगम्बरपुर पंचायत पर स्व. प्रेमचन्द्र के परिवार की बादशाहत समाप्त हो गई।
Input : Dainik Jagran
(मुजफ्फरपुर नाउ के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)