पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज कराने आ रहे मरीज व उनके परिजनों के लिए राहत भरी खबर है. क्योंकि पीएमसीएच में आज से मरीजों को सिर्फ 10 रुपये में नाश्ता और 15 रुपये में खाना मिलना शुरू हो जायेगा. सस्ता भोजनालय कैंटीन का उद्घाटन पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ राजीव रंजन प्रसाद शुक्रवार को करेंगे.
वहीं जानकारी देते हुए डॉ राजीव रंजन ने कहा कि पीएमसीएच में सबसे अधिक गरीब मरीज इलाज कराने आते हैं. खाना को लेकर उन्हें काफी परेशानी होती थी. इसको देखते हुए नया कैंटीन शुरू किया जा रहा है. इसमें मरीज व उनके परिजनों को सिर्फ 10 रुपये में नाश्ता और 15 रुपये में खाना मिलेगा. डॉ राजीव रंजन ने कहा कि पीएमसीएच के इमरजेंसी आइसीयू में सोमवार से 10 बेडों की संख्या बढ़ जायेगी.
Input : Prabhat Khabar