बिहार में कोरोना के खिलाफ जंग में मिला पीएम केयर फंड ट्रस्ट का साथ। दरअसल पीएम केयर फंड ट्रस्ट की ओर से बिहार के पटना और मुजफ्फरपुर में 500 बेड के कोविड हॉस्पिटल को फंड देने का निर्णय किया गया है।  पीएम केयर्स की इस मदद से कोरोना से जंग में काफी मदद मिलेगी।

#AD

#AD

प्रधानमंत्री कार्यालय PMO  की तरफ से इस मामले में ट्वीट पर जानकारी दी गई है। पीएमओ ने ट्वीट कर लिखा है कि पीएम केयर्स फंड ट्रस्ट ने पटना और मुजफ्फरपुर में डीआरडीओ द्वारा निर्माणाधीन 500 बेड के कोविड अस्पतालों में फंड देने का फैसला किया है। इससे बिहार में कोविड केयर में सुधार आएगा।

पीएमओ ने अगले ट्वीट में लिखा है कि पटना के बिहटा स्थित 500 बेड के कोविड हॉस्पिटल का उद्घाटन आज किया जाएगा वहीं मुजफ्फरपुर के 500 बेड के अस्पताल का उद्घाटन बहुत जल्द होगा।

बिहटा ईएसआई हॉस्पिटल में डीआरडीओ के सहयोग से 500 बेड का कोरोना अस्पताल तैयार हो गया है। रविवार यानि आज अस्पताल का शुभारंभ होगा। अस्पताल में कोरोना वायरस के उपचार से संबंधित तमाम सुविधाएं मरीजों के लिए मुफ्त उपलब्ध कराई गई हैं।  इस अस्पताल में मरीज सीधे या फिर रेफर होकर भर्ती हो सकते हैं। कोरोना वायरस के वैसे गंभीर मरीज जिन्हें आईसीयू या वेंटिलेटर पर रखने की जरूरत होगी, वे भी यहां भर्ती हो सकते हैं।  पटना में सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों के अलावा डीआरडीओ के 500 बेड का अस्पताल मरीजों के लिए उपलब्ध होगा।

125 गंभीर मरीजों को एक साथ भर्ती और उपचार करने की सुविधा, 375 सामान्य बेड
यहां 125 गंभीर मरीजों को एक साथ भर्ती और उपचार करने की सुविधा है। उपचार करने वाले विशेषज्ञ डॉक्टर यहां तैनात रहेंगे। यह रक्षा मंत्रालय के सहयोग से चलेगा। यह अस्पताल कोरोना वायरस के संक्रमण रूकने तक चलेगा। 500 बेड के हॉस्पिटल में 375 सामान्य बेड लगाए गए हैं, जिसमें कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का उपचार होगा। सामान्य वार्ड में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज भर्ती किए जाएंगे। गंभीर मरीजों के लिए 125 आईसीयू बेड रखे गए हैं। सभी बेड पर ऑक्सीजन देने की सुविधा है। यहां आईसीयू में वेंटिलेटर के साथ-साथ मॉनिटर भी लगाए गए हैं ताकि कोरोना के गंभीर मरीजों का उपचार किया जा सके।

ये होंगी सुविधाएं :
– 375 सामान्य बेड पर मरीज भर्ती हो सकेंगे।
– गंभीर मरीजों के लिए आईसीयू के 125 बेड होंगे।
– आईसीयू में वेंटिलेटर के साथ-साथ मॉनिटर भी लगे हैं।
– जांच केंद्र, एक्सरे, ईसीजी आदि की भी सुविधा।
– परिजनों के लिए सात कैंटीन भी चलेंगी।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD