राजधानी पटना में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पटना पुलिस ने ना’रकोटिक्स गि’रोह के स’रगना को धर द’बोचा है. ये कोई आम स’रगना नहीं बल्कि भाभी जी के नाम से मशहूर न’शे की दुनिया को चलाने वाली एक औरत है. पुलिस ने जाल बिछा कर भाभी जी और उसके पति को रं’गे हा’थों गिर’फ्तार किया. पटना पुलिस को जिस कु’ख्यात भाभी जी की तलाश थी वो पूरी हो गई।
भाभी जी के साथ भइया भी पकड़े गए हैं. ये भाभी आम नहीं बल्कि ज़हर देने वाली हैं. वो भाभी हैं, लेकिन जिंदगी बर्बाद करने वाली. वो भाभी हैं ब्राउन शुगर वाली. पटना पुलिस के लिए सरदर्द बनी भाभी जी और उसके पति नशे के दुनिया के बेताज बादशाह थे. नशे के कारोबार में इन्होंने पटना सहित बिहार के सभी जिलों में अपनी बादशाहत बना रखी थी. पटना में इनकी तूती बोलती थी.
हर नशा करने वाले को भाभी जी डील करती थी. वो इस काले धंधे की मास्टरमाइंड थी. पुलिस को इसकी बहुत दिनों से तलाश थी. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने पटना के अनीसाबाद स्थित आईसीआईसीआई बैंक के पास अपना जाल बिछा रखा था. सूचना थी कि ये पति-पत्नी तय समय पर पैसे जमा करने आएंगे. जैसे ही दोनों बैंक के पास पहुंचे पुलिस ने उन्हें दबोच लिया. गिरफ्तार भाभी जी का नाम राधा देवी है और उसके पति का नाम गुड्डू कुमार है.
आरोपी गुड्डू पूर्व में भी जेल जा चुका है लेकिन नशे के धंधे में पति-पत्नी ने मिलकर खूब पैसा कमाया. इनके पास से पुलिस ने 9 लाख 67 हजार 790 रुपये बरामद किए. साथ ही 20 ग्राम ब्राउन शुगर भी बरामद हुआ. वहीं इनके पास से जो बैंक पासबुक मिला है उसमें 22 लाख रुपये से ज्यादा की रकम जमा मिली है. ये मियां-बीबी ग्राहकों को डील करने के लिए सात मोबाइल फोन रखे हुए था.
पटना पुलिस के मुताबिक इन दोनों की तलाश काफी अरसे से थी. पुलिस इनसे पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी. पुलिस के मुताबिक पटना के ये किंगपिन थे लेकिन इनके तार अन्य जगहों से भी जुड़े होंगे. जिसका पर्दाफाश करना चुनौती हो सकती है.
Input : News
(हम ज्यादा दिन WhatsApp पर आपके साथ नहीं रह पाएंगे. ये सर्विस अब बंद होने वाली है. लेकिन हम आपको आगे भी नए प्लेटफॉर्म Telegram पर न्यूज अपडेट भेजते रहेंगे. इसलिए अब हमारे Telegram चैनल को सब्सक्राइब कीजिए)