देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद के निधन के 50 साल से ज्यादा गुजर चुके हैं। लेकिन, पंजाब नेशनल बैंक में उनका एक अकाउंट है जिसमें अभी भी 323 रुपए बचे हैं। बैंक में जमा यह रकम उनके मूल धन का ब्याज है। मूल धन आरबीआई(रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया) में जमा करा दिया गया है जो कि करीब 7 हजार रुपए है।

एग्जीबिशन रोड चौराहा के पास स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में राजेंद्र प्रसाद ने 24 अक्टूबर 1962 को अपना खाता खोला था। 4 महीने बाद राजेंद्र प्रसाद का निधन हो गया। निधन के बाद कोई उस खाते से पैसा निकालने नहीं पहुंचा। बैंक के मुख्य प्रबंधक रंजन प्रकाश ने बताया है कि बैंक ने राजेंद्र प्रसाद के बचत खाते को प्रथम ग्राहक का दर्जा दिया है। यह हमारे लिए गर्व की बात है।

शाखा के मुख्य प्रबंधक रंजन प्रकाश ने बताया कि पिछले साल(2018) राजेंद्र प्रसाद से जुड़ी सभी स्मृतियां पंजाब नेशनल बैंक के हेड क्वार्टर दिल्ली स्थित द्वारिका म्यूजियम में रखा गया है। लोग राजेंद्र प्रसाद की स्मृति देखने के लिए आते हैं। रंजन प्रकाश ने बताया चूंकि राजेंद्र प्रसाद के अकाउंट से कई सालों से कोई ट्रांजेक्शन नहीं हुआ था, ऐसे में अकाउंट को डिफ घोषित कर दिया गया। उनके खाते में जमा मूल धन(करीब 7 हजार) को आरबीआई में जमा करा दिया गया। ब्याज हर साल अकाउंट में जोड़ दिया जाता है। बैंक में राजेंद्र प्रसाद का खाता संख्या उनके छाया चित्र के साथ (0380000100030687) सार्वजनिक प्रदर्शन के लिए लगाया गया है। खाता संख्या उनकी तस्वीर के नीचे दर्ज है।

Input: Dainik Bhaskar

xxx

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD