लॉकडाउन 4 में रियायत देते हुए जिला प्रशासन ने भले ही बाजार खोल दिए हों लेकिन ग्राहकों को शोरूम में कपड़े और जूतों का ट्रायल करने की इजाजत नहीं होगी। जिला प्रशासन की तरफ से डायल जारी किए गए गाइडलाइन में स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि ग्राहकों को ट्रायल रूम की सुविधा नहीं दी जाएगी। खरीदारी करने वाले ग्राहक ना तो कपड़े ट्राय कर पाएंगे और ना ही जूते।

Apparel shopping goes phut in COVID-19 crisis - The Economic Times

जिला प्रशासन ने शोरूम के लिए इसके अलावा भी कई गाइडलाइन जारी किए हैं जैसे…

गेट पर तैनात सुरक्षा गार्ड प्रोटेक्टिव किट के साथ रहेंगे

इस्तेमाल के लिए सैनिटाइजर रखा जाएगा

शोरूम में जगह के मुताबिक ही ग्राहकों को अंदर आने की इजाजत मिलेगी

शॉपिंग ट्रॉली का इस्तेमाल करने के बाद उसे सैनिटाइज किया जाएगा

ग्राहकों को शोरूम में कैरी बैग नहीं दिया जाएगा बल्कि उन्हें खुद कैरी बैग लाना होगा

शोरूम में पहुंचने वाले ग्राहकों को इस बात के लिए जागरूक किया जाएगा कि वह बिना जरूरत के किसी सामान को न छुएं

How Augmented Reality Is Changing The Game

मौर्यालोक की दुकानें भी खुलेंगी

पटना में लगभग 2 महीने से बंद मौर्यालोक परिसर की दुकानें भी जल्द खुलेंगी। शहर के कंटेंटमेंट जोन को छोड़कर बाकी जगहों पर मार्केट कॉन्प्लेक्स और शॉपिंग कॉन्प्लेक्स खोलने का फार्मूला जिला प्रशासन ने तय किया है। मौर्यालोक परिसर के दुकानदारों ने जिला प्रशासन को कुल 159 दुकानों की सूची सौंपी है। इन दुकानदारों का कहना है कि वह मौर्यालोक परिसर को पूरी तरह सैनेटाइज रखेंगे। दुकानों में एक समय में दो से तीन ग्राहकों को ही प्रवेश दिया जाएगा साथ ही साथ सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पूरी तरह पालन किया जाएगा। दुकानदार आने वाले ग्राहकों का रिकॉर्ड भी रखेंगे।

Input : First Bihar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD