मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर की हवा हुई बहुत खराब। शहर का प्रदूषण ग्राफ 322 एक्यूआइ पर पहुंच गया है जो मानक के हिसाब से बहुत खराब माना गया है। मुजफ्फरपुर में पीएम 2.5 का स्तर 369 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर दर्ज किया गया।

bihar-police-pollution

तीन शहरों का किया आकलन : रविवार को प्रदूषण विभाग की ओर से जो डाटा सामने आया उसके हिसाब से बिहार में पटना पहले पायदान पर है। वहां एक्यूआइ 404 पर तो मुजफ्फरपुर दूसरे पायदान पर जहां का एक्यूआइ 322 पर गया। वहीं, तीसरे पायदान गया है, जहां एक्यूआइ 316 पर है। पीएम 2.5 का स्तर 219 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर पहुंचा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा रविवार को जारी वायु गुणवत्ता सूचकांक के अनुसार मुजफ्फरपुर में पीएम 2.5 का स्तर 369 माइक्रोग्राम प्रति घनमीटर तो पटना का पीएम 2.5 का स्तर 428 माइक्रोग्राम व गया में पीएम 2.5 का स्तर 317 माइक्रोग्राम पर पहुंचा। इसमें धूलकण अधिक दिखे। मेडिसीन विशेषज्ञ डॉ.एके दास ने बताया कि प्रदूषण के कारण सांस लेने में परेशानी बढ़ रही है। आम लोगों को सलाह है कि वह इधर-उधर कचरा न जलाएं। मास्क का प्रयोग करें।

Input : Dainik Jagran

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.