पटना: पटना के रास्ते महाकुंभ में जाने के लिए हरिद्वार और देहरादून के लिए दो जोड़ी ट्रेनों का परिचालन होगा. रेलवे 12 जनवरी से 2 जोड़ी ट्रेनों के परिचालन को शुरू कर रहा है. Train number 02327 हावड़ा-देहरादून-हावड़ा सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन (Howrah-Dehradun-Howrah super F special) हफ्ते में 2 दिन चलेगी. ट्रेन नंबर 02327 हावड़ा-देहरादून सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 12 जनवरी 2021 से 30 अप्रैल 2021 तक हर मंगलवार और शुक्रवार को हावड़ा से दोपहर 01:00 बजे चलकर करके अगले दिन शाम 06:05 बजे देहरादून पहुँचेगी.

वापसी में ये train number 02328 देहरादून-हावड़ा सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल 13 जनवरी 2021 से 1 मई 2021 तक हर बुधवार और शनिवार को देहरादून से रात 10:10 बजे चलगर करके अगले दिन सुबह 03:15 बजे हावड़ा पहुँचेगी. रास्ते में ये ट्रेन आसनसोल, मधोपुर, जसीदीह, झाझा, जमूई, क्यिूल, मोकामा, पटना, आरा, बक्सर, दिलदारनगर, पं0 दीन दयाल उपाध्याय जं0, वाराणसी, सुलतानपुर, निहालगढ, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद और हरिद्वार स्टेशनों पर दोनों ओर से रुकेगी.

Train number 02369/02370 हावड़ा-देहरादून-हावड़ा सुपर फास्ट स्पेशल रेलगाड़ी हफ्ते में 5 दिन चलाई जाएगी. Train number 02369 हावड़ा-देहरादून सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (Howrah-Dehradun Super Fast Express) 13 जनवरी 2021 से 29 अप्रैल 2021 तक हर मंगलवार और शुक्रवार को छोड़कर सप्ताह में 5 दिन हावड़ा से दोपहर 01:00 बजे चलकर करके अगले दिन शाम 06:05 बजे देहरादून पहुँचेगी.

Passengers crowd together at a platform after part of a railing from a bridge collapsed at Allahabad railway station February 10, 2013. At least 18 people were killed in a stampede in Allahabad on Sunday as Hindus returned from a river dip at the world’s largest religious festival, the “Kumbh Mela” or pitcher festival. An overcrowded railway station footbridge buckled and a railing collapsed, sending some people slipping down the stairs and triggering the stampede, a top state government official told Reuters, not wishing to be quoted by name. REUTERS/Stringer (INDIA – Tags: DISASTER SOCIETY TRANSPORT)

वापसी में ट्रेन नंबर 02370 देहरादून-हावड़ा सुपर फास्ट एक्सप्रेस स्पेशल (Dehradun-Howrah super fast express special) ट्रेन 14 जनवरी 2021 से 30 अप्रैल 2021 तक हर बुधवार और शनिवार को छोड़कर सप्ताह में 5 दिन देहरादून से रात 10:10 बजे चलकर अगले दिन सुबह 03:15 बजे हावड़ा पहुँचेगी.

रास्ते में ये स्पेशल ट्रेन आसनसोल, मधोपुर, जसीदीह, झाझा, जमूई, क्यिूल, मोकामा, पटना, आरा, बक्सर, दिलदारनगर, पं0 दीन दयाल उपाध्याय जं0, वाराणसी, सुलतानपुर, निहालगढ, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद, लक्सर तथा हरिद्वार स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

पटना से सहरसा दरभंगा रक्सौल दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (डीडीयू) और झाझा समेत अन्य जंक्शनों के लिए 7 जोड़ी ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार… रेलवे ने 7 जोड़ी ट्रेनों के परिचालन को 31 मार्च तक के लिए बढ़ा दिया है. गया के रास्ते हावड़ा और ऋषिकेश के बीच महाकुंभ के लिए स्पेशल ट्रेन चलेगी. यह ट्रेन रोजाना चलेगी. पाटलिपुत्र से गोरखपुर के बीच भी चलेगी स्पेशल ट्रेन. रेलवे ने दी मंजूरी.

Source : Hindustan

rama-hardware-muzaffarpur

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD