पब्लिक की लापरवाहियों की वजह से पटना पुलिस ने ऐसी सख्ती बरती है कि उसका दुरुपयोग भी होना शुरू हो गया है. लॉक डाउन होने की वजह से पब्लिक को रोकने के चक्कर में पुलिस वालों ने पटना नगर निगम के एक सफाई स्टाफ को इतनी बुरी तरह से पीटा की उसका सिर ही फोड़ दिया. उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाना पड़ा. यह मामला पटना के गौरीचक थाना इलाके का है. पुलिस की पिटाई से घायल हुए सफाई स्टाफ का नाम अजित कुमार सिंह है.
दरअसल, अजित का घर गौरीचक थाना के कंसारी शेखपुरा गांव में है. नगर निगम की तरफ से अजित की ड्यूटी पाटलिपुत्रा इलाके में वार्ड नंबर 24 में लगी हुई है. शाम के 4 बजे से उसकी ड्यूटी शुरू होनी थी. इसके लिए मंगलवार की दोपहर वो करीब डेढ़ बजे अपने घर से निकला था. बाइक से जाने के क्रम में उसे गौरीचक थाना की पुलिस ने अपने एरिया में रोक दिया. उससे पूछताछ की.
दरअसल, अजित का घर गौरीचक थाना के कंसारी शेखपुरा गांव में है. नगर निगम की तरफ से अजित की ड्यूटी पाटलिपुत्रा इलाके में वार्ड नंबर 24 में लगी हुई है. शाम के 4 बजे से उसकी ड्यूटी शुरू होनी थी. इसके लिए मंगलवार की दोपहर वो करीब डेढ़ बजे अपने घर से निकला था. बाइक से जाने के क्रम में उसे गौरीचक थाना की पुलिस ने अपने एरिया में रोक दिया. उससे पूछताछ की.
इस दरम्यान अजित ने नगर निगम की तरफ से जारी किए गए अपने आईडी कार्ड को भी पुलिस को दिखाया. पूछे गए सारे सवाल का जवाब दिया. नगर निगम से मिला हुआ ड्रेस भी उसने पहन रखा था. अजित का आरोप है कि सार डिटेल और पूरी बात बताने के बाद भी उसे ड्यूटी पर जाने से रोका गया. उसे वापस घर लौटने को कहा गया. इसके बाद उसके साथ एक पुलिसकर्मी ने गाली-गलौज की.
आरोप है कि गाली-गलौज का विरोध करने पर पुलिस वालों ने लाठी से उसके सिर पर वार कर दिया. जिस कारण उसका सिर फट गया. सिर से काफी खून बहने लगा. जिसके बाद गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए पास के हॉस्पिटल ले जाया गया. इस मामले में अजित ने नगर निगम के अधिकारियों को अवगत करा दिया है. वह इस मामले में पटना पुलिस के सीनियर अधिकारियों से भी शिकायत करेगा.
Input : Live cities