मकर संक्रांति को लेकर वैशाल पाटलिपुत्र दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ से सम्बद्ध पटना डेयरी प्रोजेक्ट ने इस बार बजार में 32 लाख लीटर दूध, 450 टन दही, 31 टन पनीर और आठ टन पेड़ा की आपूर्ति सुनिश्चित करके ग्राहकों के लिए तगड़ा व्यवस्था किया है.

#AD

#AD

इसके अलावा राजधानी में छह स्थानों पर रोड मिल्क टैंकरों के जरिये विशेष काउंटरों से दही और दूध को उपलब्ध कराया गया है. जिनमे बोरिंग रोड चौराहा, राजवंशी नगर हनुमान मंदिर के पास, जगदेव पथ गोलंबर, पीरबहोर थाना के पास, गाय घाट पुल के पास और दिनकर गोलंबर शामिल हैं.

पीडीपी के प्रबंध निदेशक श्रीनारायण ठाकुर ने बताया कि ग्राहकों को मकर संक्रांति के मौके पर दूध, दही व अन्य दुग्ध उत्पादों की कमी नहीं होने दी जाएगी. 10 जनवरी से 14 जनवरी तक सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक दही एक्सप्रेस चलाया जाएगा. जिससे शहर में ग्राहकों को दूध व दही की उपलब्धता सुनिश्चित करेगी.

ग्राहकों की सुविधा के लिए आठ उड़नदस्ते का गठन किया गया है, जो क्षेत्र में दुग्ध उत्पादों को ग्राहकों को मुहैया कराने में सहायक होंगे. इसके साथ ही सुधा ने पदाधिकारीयों के मोबाइल नम्बर्स 6204381020, 6204381026, 6204381036 भी जारी किया गया है. जिनसे किसी भी प्रकार की समस्याओं को लेकर संपर्क किया जा सकेगा. मकर संक्रांति को लेकर बाजार में प्रचुर मात्रा में दही और दूध की व्यवस्था की गई है.

Input : Live Cities

 

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.