पटना के महावीर मंदिर में हाेने वाली पूजा-अर्चना काे दुनिया के किसी भी काेने में बैठे श्रद्धालु लाइव देख सकेंगे। साथ ही अयाेध्या में श्री रामजन्मभूमि के पास चल रही राम रसाेर्इ की गतिविधियां भी देख सकेंगे। जल्द ही महावीर मंदिर का अपना डेडिकेटेड चैनल शुरू हाे रहा है।

चैनल की शुरुआत जियाे कर रही है। मंदिर के पीछे व अन्य स्थानाें पर चैनल शुरू करने के लिए केबल बिछाने समेत अन्य तकनीकी कार्य चल रहे हैं। महावीर मंदिर ट्रस्ट के सचिव अाचार्य किशाेर कुणाल ने बताया कि नए साल के पहले दिन 1 जनवरी से चैनल की शुरुअात हाेगी।

जियाे से तीन साल का करार हुअा है। चैनल चलाने के एवज में जियाे मंदिर ट्रस्ट काे हर साल पांच लाख रुपए का भुगतान भी करेगी। वहीं, महावीर मंदिर में विराजमान हनुमान जी का सिंहासन, गदा समेत पूरा गर्भ गृह अब नए कलेवर में साेने सा चमकेगा। इसके लिए मंदिर के ऊपरी गुंबद बनाने वाली चेन्नई की कंपनी के मालिक 12 दिसंबर काे पटना अा रहे हैं। अाचार्य किशाेर कुणाल ने बताया कि तांबे में साेना मिलाकर बिल्कुल साेने की तरह धातु का निर्माण हाेता है। इस धातु से गर्भ गृह की छतरी, सिंहासन आदि बनेगा।

Input : Dainik Bhaskar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD