आरआरबी-एनटीपीसी की परीक्षा में धांधली का आरोप लगाते हुए मुज़फ्फ्फरपुर में छात्रों और अभ्यर्थियों ने रेल चक्का का जाम कर दिया है। रेल चक्का जाम किए जाने से मुज़फ्फ्फरपुर में जहां कई ट्रेनें खड़ी है वहीं, अलग-अलग स्टेशनों पर कई ट्रेनों को खड़ा किया गया है।
https://twitter.com/UtkarshSingh_/status/1485877461930098688
छात्रों के प्रदर्शन को लेकर मुज़फ्फ्फरपुर में व्यापक सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। जीआरपी, आरपीएफ तथा RPSF बल पुलिस के द्वारा लगातार छात्रों को समझाने बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन, छात्र अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं और उनका कहना है कि जब तक परीक्षा में हुई धांधली को लेकर उनके भविष्य के साथ हुए खिलवाड़ के रोक पर कोई उचित निर्णय नहीं लेती तब तक वह पटरियों से नहीं हटेंगे। समाचार लिखे जाने तक छात्रों का प्रदर्शन लगातार जारी है।
बीती रात को पटना और आरा के रेलवे ट्रैक पर छात्रों व अभ्यर्थियों ने मिलकर प्रदर्शन किया था। इस प्रदर्शन के दौरान कल कुछ ट्रेन समय से लेट हुई और कुछ ट्रेन का रुट बदल दिया गया। प्रदर्शन अब बढ़ता ही जा रहा है।