पटना एयरपोर्ट पर जाड़े के मौसम में 50 विमान औसतन हर दिन उड़ान भरेंगे। विमानन कंपनियों की ओर से जारी संशोधित शिड्यूल के अनुसार पटना एयरपोर्ट प्रशासन ने जाड़े के मौसम की नई सूची जारी कर दी है। दो दिन पूर्व जारी विमानों की सूची में से अब सात जोड़ी़ विमान घटा दिए गए हैं। एयरपोर्ट प्रशासन के अनुसार पटना एयरपोर्ट पर औसतन 50 विमान आएंगे और इतने ही हर दिन उड़ान भरेंगे। सुबह में पहला विमान गो एयर का 7.20 बजे दिल्ली से आएगा। पटना एयरपोर्ट से पहला विमान सुबह सात बजकर 50 मिनट पर बेंगलुरु के लिए उड़ान भरेगा। एयरपोर्ट पर आखिरी विमान रात 9.45 बजे कोलकाता से आएगा और रात 10.35 बजे कोलकाता के लिए उड़ान भरेगा।

#AD
#AD
नई सूची के अनुसार एयरपोर्ट से इंडिगो के 20 जोड़ा विमानों की आवाजाही होगी। गो एयर का 12 जोड़ा और स्पाइस जेट का 11 जोड़ा विमानों का उतरना और उड़ना होगा। एयर इंडिया के छह जोड़ा विमान होंगे जबकि विस्तारा एयरलाइंस का एक जोड़ा विमान हर दिन होगा। इंडिगो की ओर से जारी सूची के अनुसार उसके सभी विमान हर दिन होंगे। कई विमानों के समय में भी बदलाव किया गया है। विमानन कंपनियों ने उड़ानों के बदले हुए समय का अपनी वेबसाइट पर अपडेट कर दिया है।
फिर संशोधित हो सकता है समय
एयरपोर्ट सूत्रों की मानें तो विमानों के समय में फिर से संशोधन हो सकता है। कोहरे की संभावित स्थिति को देखते हुए विमानों के रद्द होने की सूची भी विमानन कंपनियों की ओर से अगले कुछ दिनों में जारी हो सकती है।
Input : Hindustan