लॉकडाउन में दिल्ली के बाद अब पटना की कनेक्टिविटी सीधे तौर पर हावड़ा, मुंबई, पुणे और अहमदाबाद के साथ बन जाएगी. 1 जून से रेलवे 200 स्पेशल ट्रेनों की शुरूआत करने जा रहा है. इसमें 12 ऐसी ट्रेनें हैं, जो पटना, राजेंद्र नगर और दानापुर से खुलेगी. पटना के लोगों को काफी समय से ट्रेनों के परिचालन के शुरू होने का इंतजार था.

लॉकडाउन काफी सारे लोग अब भी अलग—अलग शहरों में फंसे हुए हैं. सभी रूट्स पर स्पेशल ट्रेनों के शुरू होने से फंसे हुए लोगों को काफी सुविधा मिलेगी. लोग अपने—अपने जगहों पर आराम से अब पहुंच सकेंगे. ईस्ट सेंट्रल रेलवे के सीपीआरओ राजेश कुमार के अनुसार 200 ट्रेनों में से 22 जोड़ी ट्रेनें पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार के अलग—अलग महत्वपूर्ण स्टेशनों से खुलेंगी व पहुंचेगी. साथ ही पूर्व मध्य रेल के अलग-अलग स्टेशनों से होकर दूसरे क्षेत्रीय रेलों को जाने वाली 9 और स्पेशल ट्रेनें हैं, जो पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से गुरजेंगी. ये ट्रेनें रेगूलर ट्रेनों के पैटर्न पर चलेगी.

पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से खुलने/पहुंचने वाली स्पेशल ट्रेनें

  • 01061/01062 लोकमान्य तिलक टर्मिनल दरभंगा पवन एक्सप्रेस
  • 02295/02296 दानापुर बेंगलुरू संघमित्रा एक्सप्रेस
  • 02392/02391 नई दिल्ली राजगीर श्रमजीवी एक्सप्रेस
  • 02393/02394 नई दिल्ली राजेन्द्रनगर टर्मिनल संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस
  • 04009/04010 आनंदविहार टर्मिनल बापूधाम मोतिहारी चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस
  • 02791/02792 दानापुर सिकंदराबाद एक्सप्रेस
  • 08183/08184 टाटा-दानापुर एक्सप्रेस
  • 09165/09166 अहमदाबाद दरभंगा साबरमती एक्सप्रेस
  • 03201/03202 पटना लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस
  • 02553/02554 सहरसा नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस
  • 02141/02142 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस
  • 02557/02558 मुजफ्फरपुर आनंदविहार टर्मिनल सप्तक्रांति एक्सप्रेस
  • 05273/05274 रक्सौल आनंदविहार टर्मिनल सत्याग्रह एक्सप्रेस
  • 04673/04674 अमृतसर जयनगर शहीद एक्सप्रेस
  • 04649/04650 अमृतसर जयनगर सरयू यमुना एक्सप्रेस
  • 02149/02150 दानापुर पूणे एक्सप्रेस
  • 02947/02948 अहमहदाबाद-पटना अजीमाबाद एक्सप्रेस
  • 02213/02214 शालिमार-पटना दुरंतो एक्सप्रेस
  • 02023/02024 हावड़ा-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस
  • 02365/02366 पटना-रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस
  • 09039/09040 बांद्रा टर्मिनल-मुजफ्फरपुर अवध एक्सप्रेस
  • 02565/02566 दरभंगा- नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस

पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से गुजरने वाली स्पेशल ट्रेनें

  • 02407/02408 अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी कर्मभूमि एक्सप्रेस
  • 02357/02358 अमृतसर—कोलकाता दुर्गियाना एक्सप्रेस
  • 02801/02802 पुरी – नई दिल्ली पुरूषोत्तम एक्सप्रेस
  • 05484/05483 दिल्ली-अलीपुरद्वार जंक्शन महानंदा एक्सप्रेस
  • 02307/02308 हावड़ा-जोधपुर/बीकानेर सुपर फास्ट एक्सप्रेस
  • 02381/02382 हावड़ा — नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस
  • 02303/02304 हावड़ा—नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस
  • 05955/05956 डिबू्रगढ़-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल
  • 05645/05646 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-गुवाहाटी एक्सप्रेस

Input : Live Cities

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD