कोरोना का संक्रमण जब मार्च अप्रैल में शुरु हुआ था तब देश के विभिन्न हिस्सों में अज्ञानता वश लोगों ने कोरोना वारियर स्वास्थ्यकर्मियों पर हमला किया, थूक फेंका जगह-जगह विरोध भी किया जैसे जैसे स्थित सामान्य होती गई लोगों ने उन कोरोना वारियर्स का सम्मान के साथ सहयोग करना शुरू किया, अब धीरे-धीरे सब कुछ सामान्य होता चला गया। लेकिन नहीं, अपना मुजफ्फरपुर तो ठहरा अनूठा कुछ अलग करके नहीं दिखाएँगे तब तक चैन कहाँ आए वाला हाल।
अनूठे कारनामों कि फेरहिस्त में ताजा कारनामा है जिसमें खबर आ रही है की जिले के पश्चिमी हिस्से के पताही गाँव से जहाँ पताही जगन्नाथ निवासी मुखिया संजय कुमार के पडोसियों ने संक्रमित मरीज़ों के मिलने के बाद जाँच में आई टीम का सहयोग करने के एवज़ में पैसे लेने का आरोप लगा कर 8-10कि संख्या में रात में उनके घर पर हमला बोल दिया है।
मुखिया संजय कुमार ने डीएम को आवेदन देकर जान माल कि सुरक्षा कि गुहार लगाई है,आवेदन में मुखिया ने बताया है कि मुशहरी से आई मेडिकल टीम को एक साथ अधिक संख्या में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद कोरोना संदिग्धों की जाँच में वो सहयोग कराने गए थें ये बात उन परिवारों को नागवार गुज़री और उनसब ने हमला कर दिया।