मुजफ्फरपुर : नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से बुधवार को वैशाली सांसद वीणा देवी ने नई दिल्ली में मुलाकात की। सांसद ने पताही हवाई अड्डे को उड़ान योजना के तहत शुरू करने की मांग काे लेकर केंद्रीय मंत्री को पत्र सौंपा। सांसद ने पत्र में कहा, 2019 के लोस चुनाव में हवाई अड्डे में आयोजित सभा में पीएम मोदी ने पताही हवाई अड्डे को शुरू करने की घोषणा की थी।
सांसद ने मंत्री को बताया कि हवाई अड्डा के शुरू होने से मुजफ्फरपुर, वैशाली, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीवान व सारण जिलों के लोगों को सुविधा होगी। बिहार की सबसे बड़ी कपड़ा मंडी सूतापट्टी के कारोबारियों को भी व्यापार को बढ़ाने में इस हवाई अड्डा के चालू होने से लाभ होगा। इस संबंध में सांसद ने कहा, केंद्रीय मंत्री ने मामले में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया है।
Source : Dainik Bhaskar