मुजफ्फरपुर जिले में एक ऐसा मामले सामने आया है जिससे सुनकर सब हैरान परेशान है। यह केवल अभी तक फिल्मों में ही देखा गया है। हकीकत में शायद आप भी पहली बार सुन रहे होंगे। एक महिला तीन बच्चों के साथ फरार हो गई। उसकी छोटी बहन यानी साली घर में थी। महिला के पति जब आफिस से घर आए तो पता चला कि महिला बच्चों के साथ गायब है। फिर वे उन लोगों ढूंढने निकले गए। कही अता-पता नहीं चला। थक हार कर घर आए तो साली भी गायब थी ।

बताते चले कि सदर थाना क्षेत्र से तीन बच्चों के साथ उसकी मां और मौसी लापता हैं इसको लेकर महिला के पति काफी चिंतित हैं। मन में तरह-तरह की आशंकाएं उत्पन्न हो रही है। काफी खोजबीन के बाद भी पता नहीं लगा तो गुरुवार को सदर थाने पर शिकायत दर्ज कराने पहुंचे। बताया कि हाजीपुर में नौकरी करते हैं। बुधवार को काम पर गए हुए थे। शाम को लौट कर आए तो पता लगा कि उनकी पत्नी तीनों बच्चों के संग लापता है। इधर-उधर खोजबीन करने लगे। घर में रहने वाली अपनी पत्नी के बहन से पूछताछ की, लेकिन उसने भी कोई ठोस जानकारी नहीं दी।

जब तक वे अपनी पत्नी और बच्चों को खोजने के लिए भटक रहे थे। इस बीच गुरुवार की सुबह उनकी साली भी लापता हो गई। इसे लेकर और भी घबरा गए और थाना पहुंचे। शिकायत मिलने के बाद पुलिस लापता सभी लोगों का पता लगाने में जुट गई है। महिला की पति पहले तो आसपास के लोगों से जानकारी लेने की कोशिश की कुछ ठोस जानकारी नहीं मिलने के बाद। साली का यह कहकर निकले कि तुम घर देखते रहो। हम उन सब को ढूंढ कर आते हैं । क्या था निकल गए। जब वापसी हुई तो साली भी नौ दो ग्यारह हो गई थी।

Input: Live Hindustan

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD