कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर पूर्व सांसद पप्पू यादव को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पटना के पीरबहोर थाने में पप्पू यादव के पर एफआइआर दर्ज की गई है। मामले को लेकर बिहार की राजनीति गर्मा गई है। पप्पू को हिरासत में लिए जाने पर नीतीश कुमार के सहयोगी भी विरोध जता रहे हैं। इस बीच पप्पू यादव ने नीतीश कुमार पर कोरोना पॉजिटिव कर हत्या करवाने का आरोप लगाया है।

जीवन दांव पर लगा बचा रहा जिंदगियां

हिरासत में लिए जाने के बाद पप्पू यादव लगातार ट्वीट कर रहे हैं। पप्पू यादव ने नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि धैर्य की परीक्षा न लें, अन्यथा जनता अपने हाथों में व्यवस्था लेगी तो आपका प्रशासन सारा लॉकडाउन प्रोटोकॉल भूल जाएगा। पप्पू ने कहा कि मेरा एक माह पहले ऑपेरशन हुआ है। तब भी अपना जीवन दांव पर लगा जिंदगियां बचा रहा हूं। अभी मेरा टेस्ट हुआ, कोरोना निगेटिव आया। आप पॉजिटिव कर मारना चाहते हैं।

इतिहास नहीं करेगा माफ

पप्पू यादव ने कहा कि घंटों से गांधी मैदान थाने में बैठाया रखा गया है। इतनी देर में कितने लोगों के लिए ऑक्सीजन हॉस्पिटल बेड, रेमडेसिविर आदि का प्रबंध कर पाता। कितनी जिंदगी बचाने का प्रयास कर पाता। पप्पू यादव ने कहा कि नीतीश जी जो करना है जल्दी करें। आप भाजपा के दबाव में क्रूरता की हद न पार करें! इतिहास माफ नहीं करेगा! लॉकडाउन उल्लंघन के नाम पर गिरफ्तारी सरकार ने खुद अपने पांव पर कुल्हाड़ी मार ली है। जाग गई जनता तो मोदी-नीतीश यह आपको भारी पड़ेगी कोरोना काल में जिंदगियां बचाने के लिए अपनी जान हथेली पर रख जूझना अपराध है, तो हां मैं अपराधी हूं।

Source : Dainik Jagran

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD