एक बार फिर से अपने बयान के कारण बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी घिर चुके हैं, जहां आरजेडी के विधायक भाई वीरेंद्र ने सुशील कुमार मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि सुशील मोदी तो खुद बिहार के नहीं है ऐसे में वह बिहार के लोगों का दर्द कैसे समझ सकते हैं।

आरजेडी के भाई वीरेंद्र ने यहीं पर विराम नहीं दिया। आगे जमके सुशील मोदी को खरी-खोटी सुनाई। उन्होंने कहा कि अगर सुशील मोदी चुनाव लड़ते और जनता के बीच जाते तब तो उन्हें जनता का हाल पता चलता है, पर जो पिछले दरवाजे से सदन में जाके राजनीति करता हो वह लोगों का दर्द कैसे जाने।

तो वही महागठबंधन को छोड़कर एनडीए में शामिल होने वाले जीतन राम मांझी पर भी भाई वीरेंद्र ने पलटवार किया है, जहां कहां जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जीतन राम मांझी को पद का लालच दिया है। यही वजह है कि जीतन राम मांझी लालू परिवार और राजद के खिलाफ बोल रहे हैं।

क्या है पलायन का पूरा किस्सा

पलायन के मुद्दे पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि लोग अपनी मर्जी से पलायन करते हैं, क्योंकि बाहर काम करने में बिहारियों को मजा आता है। इसी विषय पर अब सियासी तकरार शुरू हो चुकी है।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD