नई दिल्‍ली. पूरी दुनिया में कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण उठा पटक चल रही है. भारत भी इस समस्‍या से निपटने के लिए संघर्ष कर रहा है. इस बीच देश की स्‍टार पहलवान बबीता फोगाट (Babita Phogat) ने जमातियों को लेकर विवादित बयान दिया है, जिसके बाद वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई है. देश में अभी तक 13 हजार से अधिक मामले सामने आ चुके हैं, वहीं मुश्किल की इस घड़ी में सभी लोगों से कोई भी विवादित कमेंट, टिप्‍पणी नहीं देने की अपील की जा रही है.

babita phogat , bajrang punia, corona virus, covid 19, jamati, bjp, sports news, बबीता फोगाट, बजरंग पूनिया, जमाती, कोरोना वायरस, कोविड, स्‍पोर्ट्स न्‍यूज

बबीता ने ट्वीट करके कहा कि कोरोना वायरस भारत की दूसरी बड़ी समस्‍या है. जमाती अभी भी पहले नंबर पर बना हुआ है. उनके इस ट्वीट का कई लोगों ने विरोध किया. कुछ दिन पहले बबीता ने कुछ ऐसा ही विवादित ट्वीट किया था, जिसके चलते उनके अकाउंट से ट्विटर नियमों के चलते उस ट्वीट को हटा दिया गया था.

babita phogat , bajrang punia, corona virus, covid 19, jamati, bjp, sports news, बबीता फोगाट, बजरंग पूनिया, जमाती, कोरोना वायरस, कोविड, स्‍पोर्ट्स न्‍यूज

बबीता के विवादित बयान पर एक यूजर ने लिखा कि एक मुस्लिम ने फिल्‍म बनाकर आपको मशहूर बना दिया. वरना इस देश में क्रिकेट छोड़ अन्‍य खिलाड़ी कई साल बाद गोलगप्‍पे बेचते नजर आए हैं. ट्रोल होने के बाद बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) बबीता के समर्थन में उतरे. उन्‍होंने यूजर को जवाब देते लिखा कि मिल्‍खा सिंह, मैरी कॉम, पान सिंह तोमर, गीता, बबीता इन पर फिल्‍म इसीलिए बनी, क्‍योंकि वो इस योग्‍य थे. सरकार खिलाडी की आर्थिक स्थिति को सुधार रही है. खिलाड़ी देश के लिए संघर्ष कर रहे हैं और आप क्‍या कर रहे हैं. 2014 कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स की गोल्‍ड मेडलिस्‍ट बबीता हाल में ही भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई थी.

चीन के वुहान शहर से फैले इस वायरस के मामले देश में दिन पर दिन बढ़ रहे हैं. इसके संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है.

Input : News18

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD