मुजफ्फरपुर : भगवानपुर स्थित स्वामी सहजानंद स्मृति किसान भवन के सभागार में यूथ ब्रिगेड बिहार की ओर से छात्राें के लिए नए प्लान की लॉन्चिंग की गई है, जिसमें महज 5 रुपए में सिविल सर्विस की तैयारी करार्ई जाएगी। इसका शुभारंभ एसडीएम पश्चिमी अनिल कुमार दास ने दीप जलाकर किया। उन्हाेंने युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए यूथ ब्रिगेड की टीम के सदस्याें को बधाई देते हुए कहा कि जो बच्चे पढ़ाई में अच्छे हाेने के बाद भी आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण मुकाम को हासिल नहीं कर पाते हैं, उनके लिए यह प्रयास काफी सराहनीय है।
अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष धनंजय कुमार ने कहा, यूथ ब्रिगेड के इस प्रयास से युवाओं को काफी मदद मिलेगी। यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय संयोजक नीलाभ कुमार ने कहा कि बिहार में शिक्षा की गिरती हुई व्यवस्था को सुधारना प्रथम प्राथमिकता है। इस अवसर पर मुख्य रूप से अनुपमा झा, शंभू शरण ठाकुर, शिक्षक शशिकांत कुमार, अमृतेष कुमार, हरीराम मिश्रा, कुणाल कुमार, रोहित साव, सौरव कुमार एवं सुभम मिश्रा अदि शामिल थे।