पाकिस्तान क्रिकेट टीम के प्रतिबं’धित खिलाड़ी दानिश कनेरिया आज कल सुर्ख़ियों में हैं. पाक टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कनेरिया के बाड़े में खुलासा करते हुए कहा है कि हिंदू होने के कारण कनेरिया के साथ भे’दभाव किया जाता था. शोएब के इस दावे को दानिश कनेरिया ने सही बताया है.
इसके साथ दानिश कनेरिया ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और पूर्व क्रिकेटर इमरान खान से मदद की मांग की है. कनेरिया ने कहा कि उनकी हालत पाक में बहुत ख़राब है. मैंने पाकिस्तान और दुनियाभर में कई लोगों से मदद की गुहार लगाई है, लेकिन अभी तक मुझे कोई मदद नहीं मिल सकी है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में कई क्रिकेटरों की समस्याओं को सुलझाया गया है और माली सहायता की गई है. ऐसे में मुझे भरोसा कि पाकिस्तानी मेरी मदद करेंगे.
दानिश कनेरिया ने कहा है कि मैंने बतौर क्रिकेटर पाकिस्तान की टीम के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है और मुझे इस बात पर गर्व है. मुझे लगता है कि इस वक्त पाकिस्तान के लोग मेरी मदद के लिए आगे आएंगे.” कनेरिया ने कहा, “मैंने कई महान पाकिस्तानी और दुनियाभर के क्रिकेटरों से इस मुश्किल से बाहर निकालने के लिए मदद मांगी है, जिनमें पाकिस्तान के मौजूदा प्रधानमंत्री और पूर्व क्रिकेटर इमरान खान भी शामिल हैं.”
गौरतलब है कि शोएब अख्तर ने अपनी ही टीम के खिलाड़ियों पर आरोप लगाते हुए कहा है कि कनेरिया जब पाकिस्तान टीम में खेल रहे थे तब उनके साथी खिलाडियों के द्वारा भेदभाव किया जाता था. कई खिलाड़ी कनेरिया के साथ खाना भी नहीं खाते थे, क्योंकि वह एक हिंदू था. वे कहते थे सर दानिश यहां से खाना कैसे ले रहा है.