मुजफ्फरपुर : 1965, 1966 और 1971 में युद्ध के दौरान पाकिस्तानी सेना के होश उड़ा देने वाले सैनिक आज अपने ही बच्चाें के साथ सुरक्षित नहीं हैं. मामला जिले के गायघाट थाने के बाघाखाल का है. रिटायर्ड आर्मी जवान कृष्णदेव सिंह गुरुवार काे वकील अनिल सिंह के साथ एसएसपी से सुरक्षा की गुहार लगाने पहुंचे. वे अपने ही चार बेटाें की प्रताड़ना से तंग हैं. उन्होंने अपने दाे बेटाें पर शराब और अफीम जैसे नशे का आदी हाेने का आरोप लगाया है. कहा कि 18 साल सेना में सेवा देने के बाद वह पत्नी के साथ पेंशन पर आश्रित हैं. लेकिन, उनके बेटे के मारपीट से उन्हें काफी असुरक्षित महसूस होता है.
पेशंन बुक व कागजात छीन चुके हैं बेटे
पीड़ित रिटायर्ड आर्मी जवान ने बताया कि बेटै उनका पेंशन बुक व जमीन के कागजात भी छीन चुके हैं. उनके पेंशन की राशि भी निकालते छीन लेते हैं. हालांकि, जिस वक्त वह एसएसपी कार्यालय पहुंचे एसएसपी मौजूद नहीं थे. इससे वह काफी निराश भी हुए. ऑफिस में आवेदन देकर वह लौट गये. मामले की जानकारी देते हुए वे काफी दुखी थे.
बेटे हत्या कर देंगे लगा रहता है डर
पीड़ित आर्मी मैन ने बताया कि आईजी ऑफिस से जारी वॉट्सएप नंबर पर भी उन्होंने आवेदन भेजा है. उन्होंने आरोप लगाया है कि जब पत्नी गैस या चूल्हे पर भी खाना बनाती है, तो चूल्हा तोड़ कर बेटे सामान बिखेर देते हैं. कई बार दंपती को भूखे ही रहना पड़ता है. बेटों ने उनका मोबाइल भी छीन लिया है. पेंशन के लिए बेटा उनकी हत्या कर देंगे अब हर वक्त यही डर लगा रहता है.
Sukant Saurabh | Live Cities