कोरोना की मार से जूझ रहे भारत की अर्थव्यवस्था में जान फूंकने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को 20 लाख करोड़ के राहत पैकेज की घोषणा की। यह रकम पाकिस्तान द्वारा 2019 में पेश किए गए उाके कुल बजट का 6 गुना है। साल 2019 में पाकिस्तान सरकार ने 7022 बिलियन पाकिस्तानी रुपये का बजट पेश किया था, भारतीय रुपये में यह रकम करीब 3.30 लाख करोड़ है। बता दें पाकिस्तान का एक रुपया भारत के 47 पैसे के बराबर है। इस लिहाज से भारत का राहत पैकेज पाकिस्तान के बजट से 6 गुना ज्यादा है। वहीं सोशल मीडिया पर यह सवाल ट्रेंड कर रहा कि 20 लाख करोड़ में कितने जीरो होते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दूं 20 लाख करोड़ यानी 20000000000000, जिसमें कुल 13 जीरो होते हैं।

कोरोना संकट के बीच राष्ट्र के नाम अपने पांचवें संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस महामारी के खिलाफ जंग जारी रखने के साथ आत्मनिर्भर भारत की मजबूत बुनियाद भी रखी। विषम आर्थिक हालात से निपटने के लिए देश के सकल घरेलू उत्पाद के लगभग 10 फीसदी यानी बीस लाख करोड़ रुपये के विशेष आर्थिक पैकेज के साथ आत्मनिर्भर भारत बनाने का संकल्प लिया। भारतीय अर्थव्यवस्था 200 लाख करोड़ रुपये की है। भारत ने साल 2020-21 के लिए बजट में करीब 30 लाख करोड़ रुपये निर्धारित किया है।

प्रधानमंत्री का यह संबोधन पिछले संबोधनों से अलग रहा। उन्होंने कहा कि यह आपदा कुछ संकेत के साथ संदेश भी लेकर आई है, जो आत्मनिर्भर भारत का रास्ता प्रशस्त करेगा, जिसमें स्वदेशी पर जोर होगा और लोकल के लिए हमें वोकल होना पड़ेगा। उन्होंने कोरोना संक्रमण के तेजी से हो रहे फैलाव से डरने के बजाय इस जंग को, मजबूती से लड़ने, साथ में देश को पूरी ताकत से खड़ा करने का ऐलान किया है।

Input : Hindustan

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD