बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में पारू विधानसभा सीट पर इस पर किसे जीत मिलेगी, यह तो वक्त ही बताएगा, लेकिन पिछले करीब 15 साल से इस पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) काबिज है. यहां से मौजूदा विधायक अशोक कुमार सिंह है, जो कि अक्टूबर 2005 से लगातार इस सीट पर विजय हो रहे हैं. 2015 के विधानसभा चुनाव में अशोक कुमार सिंह ने 13539 वोटों से जीत हासिल की. आरजेडी के शंकर प्रसाद को हराया था. आरजेडी इस सीट पर पिछले तीन चुनाव से दूसरे नंबर पर रही.
#AD
#AD
अशोक कुमार सिंह हैं विधायक
पारू विधानसभा वैशाली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में है. 2011 की जनगणना के अनुसार, यहां कुल 4,56,333 जनसंख्या है. 2019 की मतदाता सूची के अनुसार, इस निर्वाचन क्षेत्र में 2,97,518 मतदाता थे. अशोक कुमार सिंह पारू विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक हैं. वह मैट्रिक पास हैं. अशोक कुमार 1990 से राजनीति में हैं.
सीट का राजनीतिक इतिहास
पारू सीट पर पिछले 15 साल से भारतीय जनता पार्टी का दबदबा बना हुआ है. अशोक कुमार जनता के बीच काफी लोकप्रिय हैं और लगातार तीन बार चुनाव जीत चुके हैं. वहीं पारू विधानसभा सीट पर मिथिलेश प्रसाद यादव का भी काफी दबदबा रहा है. पारू विधानसभा सीट से मिथिलेश यादव 1995 का चुनाव जनता दल के टिकट पर जीत चुके हैं. 2000 और 2005 का चुनाव पारू से आरजेडी की टिकट पर मिथिलेश यादव ने जीता था. हालांकि अक्टूबर 2005 और 2010 के चुनाव में मिथिलेश यादव दूसरे नंबर पर रहे हैं.
Source : News18