मुजफ्फरपुर : मार्च महीने में इंटरमीडिएट का रिजल्ट लेकर स्नातक पार्ट वन में बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में नामांकन के लिए टकटकी लगाए बैठे डेढ़ लाख छात्रों के इंतजार की घड़ियां अब खत्म होनेवाली हैं। प्रभारी कुलपति प्रो. राजेश सिंह ने गुरुवार को आश्वस्त किया कि परीक्षा से रिजल्ट आठ को एडमिशन टेस्ट, 15 को रिजल्ट और 30 सितंबर तक एडमिशन संपन्न कर लिया जाएगा। आर्ट्स में 65,536, कॉमर्स में 8,434 तथा साइंस में 20, 675 छात्र-छात्रओं ने प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन किए हैं। आवेदकों की संख्या बढ़ भी सकती है क्योंकि, बड़ी तदाद में आवेदनों में त्रुटियां भी सामने आई हैं। जिसको दुरुस्त करने पर संख्या में इजाफा हो सकता है। नामांकन मं विलंब के कारण परीक्षा होने या टलने को लेकर असमंजस व अटकलों का बाजार गर्म था। विश्वविद्यालय छात्रसंघ के निवर्तमान अध्यक्ष बसंत कुमार सिद्धू के एक सवाल के जवाब में प्रभारी कुलपति ने यह भी कहा कि इस परीक्षा में किन्हीं छात्र को फेल नहीं किया जाएगा। टेस्ट के मार्क्‍स के आधार पर उनको कॉलेज आवंटित होंगे। अध्यक्ष ने पूछा था कि परीक्षा का मानक क्या होगा अगर छात्र फेल करते हैं तो उसका एडमिशन लिया जाएगा या नहीं?

44 केंद्रों पर पांच जिलों में परीक्षा केंद्र : पांच जिलों के 44 केंद्रों पर परीक्षा लेने की बात कही गई है।

टेस्ट में पूछे जाएंगे दो सौ प्रश्न

मुजफ्फरपुर : प्रवेश परीक्षा में दो खंड होंगे। प्रत्येक खंड सौ अंकों का होगा। प्रथम खंड सामान्य जागरूकता, सामान्य ज्ञान, अंकगणित, अभिरुचि, तार्किक योग्यता का होगा। द्वितीय खंड में 50 बहुवैकल्पिक प्रश्न होंगे जो अंग्रेजी भाषा ज्ञान, व्याकरण, सामाजिक अध्ययन तथा सामान्य विज्ञान से संबंधित होंगे। 50 वस्तुनिष्ठ प्रश्न संबद्ध संकाय विज्ञान कला एवं विज्ञान विषय से होंगे। इस प्रकार कुल 200 प्रश्नों के जवाब छात्रों को देने होंगे।

Input : Dainik Jagran

 

I just find myself happy with the simple things. Appreciating the blessings God gave me.