शहर के सूतापट्टी, बैंक रोड, इस्लामपुर व पंकज मार्केट इलाके की सभी दुकान व मकानों का रंग पिंक अथवा लीची कलर का होगा। इन इलाके की दुकान व मकानों की फेस लिफ्टिंग को लेकर रंग-रोगन व एक जैसा लुक देने पर जो भी खर्च आएगा, उसका वहन मकान मालिकों को नहीं करना होगा। स्मार्ट सिटी के तहत इस खर्च का वहन किया जाएगा।

nps-builders

शहर में 29 करोड़ की लागत से स्मार्ट सिटी के तहत फेस लिफ्टिंग का काम शुरू कर दिया गया है। डीएम कोठी से लेकर सरैयागंज टावर होते हुए पंकज मार्केट, सूतापट्टी, इस्लामपुर, बैंक रोड व गोदाम गली इलाके में फेस लिफ्टिंग का काम होगा। फेस लिफ्टिंग के तहत सभी इलाके में सड़क व ड्रेनेज भी बनेंगे। अभी डीएम कोठी से सरैयागंज टावर तक ड्रेनेज बनाने का काम शुरू है। वहीं, बैंक रोड में भी ड्रेनेज बनाने के लिए मिट्टी खुदाई चल रही है। नगर आयुक्त ने बताया कि बनारस में फेस लिफ्टिंग के काम का मुआयना करने के लिए यहां से एक टीम भेजी गई है।

वार्ड-20 के पार्षद संजय केजरीवाल ने बताया कि फेस लिफ्टिंग से शहर का लुक पिंक सिटी जयपुर की तरह हो जाएगा। यह बिहार का इकलौता शहर होगा। इधर, स्मार्ट सिटी के अधिकारी का कहना है कि लीची कलर और पिंक कलर दोनों प्रस्तावित है। इन्हीं दोनों कलर में कोई एक कलर फेस लिफ्टिंग में इस्तेमाल होगा। स्मार्ट सिटी के एमडी सह नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय का कहना है कि पहले ड्रेनेज का काम करना है‌। चार माह का समय ही ड्रेनेज बनाने के लिए बचा हुआ है।

Source : Dainik Bhaskar

KRISHNA-HONDA-MUZAFFARPUR

clat

umanag-utsav-banquet-hall-in-muzaffarpur-bihar

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *