कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जुटे सेनानियों के सम्मान के लिए पीएम मोदी ने आज रात 9 बजे 9 मिनट तक लाइट बंद कर दिया जलाने का आह्वान पूरे देश से किया है। पीएम के इस आह्वान को पटना के बिहटा में रहने वाले किन्नर समुदाय ने सर माथे पर लिया है। किन्नरें आज सुबह गरीबों के बीच दिया और घी बांटी और उन्हें रात 9 बजे दिया जलाने को कहा।
इतना ही नहीं ये किन्नरें बिहटा के स्लम बस्तियों में संकट की इस घड़ी में गरीबों के बीच खाना बांट रहीं है और उनसे इस बीमारी से बचने के लिए सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की अपील कर रही हैं।
खुद दूसरों पर आश्रित रहकर अपना जीनव यापन करने वाले इस किन्नर समुदाय का यह कार्य इस संकट की घड़ी में एक मिशाल पेश कर रहा है।
Input : News4Nation