कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एकबार फिर चीन के साथ जारी सीमा विवाद को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ जारी विवाद पर राहुल गांधी ने एक बार फिर ट्वीट कर हमला किया है। राहुल ने अपने ट्वीट में कहा है कि देश के हर नागरिक को भारतीय सेना की क्षमता पर भरोसा है, केवल देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को छोड़कर। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘हर कोई भारतीय सेना की क्षमता और वीरता में विश्वास करता है, पीएम को छोड़कर, जिनकी कायरता ने चीन को हमारी जमीन लेने की अनुमति दी। जिनके झूठ से यह सुनिश्चित होगा कि वे इसे बनाए रखेंगे।’

#AD

#AD

आपको बता दें कि चीन से साथ जारी सीमा विवाद को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष लगातार केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते रहे हैं। इससे पहले उन्होंने ट्वीट किया था, ‘भारत सरकार लद्दाख में चीनी इरादों का सामना करने से डर रही है। जमीनी हकीकत संकेत दे रही है कि चीन तैयारी कर रहा है और मोर्चा साधे है। प्रधानमंत्री के व्यक्तिगत साहस की कमी और मीडिया की चुप्पी की भारत को बहुत भारी कीमत चुकानी होगी।’

चीन के साथ पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी ने हुए विवाद को लेकर राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी लगातार केंद्र सरकार की मंशा पर सवाल खड़े कर रहे हैं। तनाव को कम करने के लिए भारत और चीन के बीच लगातार कमांडर स्तर की बैठकें हो रही हैं। राहुल कुछ वीडियोज जारी करके भी पहले मोदी सरकार पर हमले कर चुके हैं।

गौरतलब है कि लद्दाख में चीन और भारत के बीच सीमा विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। गलवान घाटी में टेंशन के बीच 100 दिन बीत चुके हैं। लेकिन अबतक चीन अपनी सेना को पीछे ले जाने में आनाकानी कर रहा है। समझौता होने के बाद भी वह कहीं से सेना पीछे करता है तो दूसरी जगह जवानों को आगे कर देते है. गलवान के बाद लद्दाख की पैंगोंग झील में चीन बाज नहीं आ रहा है। वहां उसका जवान सीमा के बहुत पास आ गए थे।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD