कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एकबार फिर चीन के साथ जारी सीमा विवाद को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ जारी विवाद पर राहुल गांधी ने एक बार फिर ट्वीट कर हमला किया है। राहुल ने अपने ट्वीट में कहा है कि देश के हर नागरिक को भारतीय सेना की क्षमता पर भरोसा है, केवल देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को छोड़कर। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘हर कोई भारतीय सेना की क्षमता और वीरता में विश्वास करता है, पीएम को छोड़कर, जिनकी कायरता ने चीन को हमारी जमीन लेने की अनुमति दी। जिनके झूठ से यह सुनिश्चित होगा कि वे इसे बनाए रखेंगे।’
सभी को भारतीय सेना की क्षमता और शौर्य पर विश्वास है।
सिवाय प्रधानमंत्री के-
जिनकी कायरता ने ही चीन को हमारी ज़मीन लेने दी।
जिनका झूठ सुनिश्चित करेगा कि वो चीन के पास ही रहेगी।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 16, 2020
#AD
#AD
आपको बता दें कि चीन से साथ जारी सीमा विवाद को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष लगातार केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते रहे हैं। इससे पहले उन्होंने ट्वीट किया था, ‘भारत सरकार लद्दाख में चीनी इरादों का सामना करने से डर रही है। जमीनी हकीकत संकेत दे रही है कि चीन तैयारी कर रहा है और मोर्चा साधे है। प्रधानमंत्री के व्यक्तिगत साहस की कमी और मीडिया की चुप्पी की भारत को बहुत भारी कीमत चुकानी होगी।’
भारत सरकार लद्दाख़ में चीनी इरादों का सामना करने से डर रही है।
ज़मीनी हक़ीक़त संकेत दे रही है कि चीन तैयारी कर रहा है और मोर्चा साधे है।
प्रधानमंत्री के व्यक्तिगत साहस की कमी और मीडिया की चुप्पी की भारत को बहुत भारी क़ीमत चुकानी होगी।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 14, 2020
चीन के साथ पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी ने हुए विवाद को लेकर राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी लगातार केंद्र सरकार की मंशा पर सवाल खड़े कर रहे हैं। तनाव को कम करने के लिए भारत और चीन के बीच लगातार कमांडर स्तर की बैठकें हो रही हैं। राहुल कुछ वीडियोज जारी करके भी पहले मोदी सरकार पर हमले कर चुके हैं।
चीन का सामना करना तो दूर की बात, भारत के प्रधानमंत्री में उनका नाम तक लेने का साहस नहीं है।
इस बात से इनकार करना कि चीन हमारी मातृभूमि पर है और वेबसाइट से दस्तावेज़ हटाने से तथ्य नहीं बदलेंगे।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 6, 2020
गौरतलब है कि लद्दाख में चीन और भारत के बीच सीमा विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। गलवान घाटी में टेंशन के बीच 100 दिन बीत चुके हैं। लेकिन अबतक चीन अपनी सेना को पीछे ले जाने में आनाकानी कर रहा है। समझौता होने के बाद भी वह कहीं से सेना पीछे करता है तो दूसरी जगह जवानों को आगे कर देते है. गलवान के बाद लद्दाख की पैंगोंग झील में चीन बाज नहीं आ रहा है। वहां उसका जवान सीमा के बहुत पास आ गए थे।