17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70 वें जन्मदिन के अवसर पर सुलभ इंटरनेशनल सोशल सर्विस ऑर्गेनाइजेशन ने मुजफ्फरपुर इलाके में “सेवा सप्ताह” के अंतर्गत स्वच्छता का अभियान चलाया, जिसके अंतर्गत लोगों को मास्क वितरण, मासिक धर्म स्वच्छता अभियान, एकल प्लास्टिक के उपयोग तथा वृक्षारोपण को लेकर लोगों को जागरूक किया।
#AD
#AD
इस अभियान के तहत संस्था ने 70 किशोर लड़कियों और महिलाओं के बीच नैपकिन पैकेट तथा मास्क का वितरण किया। इस स्वच्छता अभियान में मुख्य अतिथि के तौर पर माननीय श्री के. पी पप्पू यादव पार्षद वार्ड नंबर 21 तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती अंजू कुमारी पार्षद वार्ड नंबर 15 मुजफ्फरपुर नगर निगम तथा श्री रूपक कुमार प्राचार्य जिला हाई स्कूल मुजफ्फरपुर में उपस्थित रहें।
इस अभियान में स्वच्छता के साथ- साथ माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए पौधारोपण भी किया गया, जहां इस विशेष अभियान में डॉक्टर पाठक ने संदेश देते हुए यह कहा कि हमने स्वच्छता और पानी के क्षेत्र में एक एनजीओ के रूप में हमने भारत को शौच मुक्त कराने का लक्ष्य पूरा किया और नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।