नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) मंगलवार को रात 8 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे. 25 मार्च से शुरू हुए लॉकडाउन के 17 मई को खत्म होने के पहले पीएम मोदी का यह राष्ट्र के नाम पांचवां संबोधन होगा. माना जा रहा है कि पीएम मोदी लॉकडाउन 4.0 (Lockdown 4.0) के संबंध में कोई संभावित ऐलान कर सकते हैं या फिर कोई नया टास्क दे सकते हैं. आइए हम आपको बताते हैं कि इससे पहले के चार राष्ट्र के नाम संबोधनों में क्या कहा और क्या ऐलान किया.

19 मार्च को पहला संबोधन

पीएम मोदी ने 19 मार्च को कोरोना वायरस पर देशवासियों को संबोधित किया. पीएम ने लोगों से सहयोग की अपील करते हुए रविवार को जनता कर्फ्यू का ऐलान किया था. उन्होंने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के दौरान शाम पांच बजे, पांच मिनट तक तक उन सभी लोगों का ताली बजाकर आभार व्यक्त करें.

जनता कर्फ्यू के दूसरे दिन 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान

जनता कर्फ्यू के दो दिन बाद 24 मार्च को प्रधानमंत्री मोदी ने रात 8 बजे देश को संबोधित किया. इस दौरान पीएम ने 21 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया जो 14 अप्रैल तक चलने वाला था.

वीडियो जारी कर मांगे 9 मिनट

लॉकडाउन फेज 1 के दौरान प्रधानमंत्री ने 3 अप्रैल को तीसरी बार एक वीडियो संदेश के जरिए देश को संबोधित किया. इसमें पीएम ने देशवासियों से 5 अप्रैल को रात नौ बजे नौ मिनट के लिए घर की लाइट ऑफ कर दीये जलाने की अपील की.

14 अप्रैल को लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ाया
प्रधानमंत्री मोदी ने 14 अप्रैल को लॉकडाउन के दौरान चौथी बार राष्ट्र को संबोधित किया. इस दौरान 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान किया था.

इससे एक दिन पहले सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कोविड-19 और लॉकडाउन के विषय पर चर्चा की थी. पीएम मोदी ने कहा था, ‘भले ही हम लॉकडाउन को क्रमबद्ध ढंग से हटाने पर गौर कर रहे हैं, लेकिन हमें यह लगातार याद रखना चाहिए कि जब तक हम कोई वैक्‍सीन या समाधान नहीं ढूंढ लेते हैं, तब तक वायरस से लड़ने के लिए हमारे पास सबसे बड़ा हथियार सामाजिक दूरी बनाए रखना ही है.’

प्रधानमंत्री ने ‘दो गज की दूरी’ के महत्व पर फिर से जोर दिया और कहा था कि कई मुख्यमंत्रियों द्वारा रात में कर्फ्यू लगाने के लिए दिए गए सुझाव को मानने से निश्चित रूप से लोगों में सतर्कता की भावना फिर से पैदा होगी.

Input : News18

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD