बिहार को मिलने वाले पीएम के पैकेज पर एक बार फिर सियासत शुरू हो गई है. देश के जाने माने राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने इसको लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर सीएम नीतीश कुमार से सवाल पूछा कि क्या 1.25 लाख करोड़ का पैकेज मिल गया?

प्रशांत किशोर ने ट्वीट कर कहा है कि बिहार का भाग्य बदलने के लिए पीएम मोदी ने 1.25 लाख करोड़ के पैकेज की घोषणा की थी. सुना है बिहार को ये पैकेज मिल चुका है! भाग्य बदलने की बात छोड़िए, लोग तो हैरान हैं कि किसी को इसकी खबर तक नहीं नीतीश कुमार जी कम से कम आप अपने नेता अमित शाह जी के इस दावे की पुष्टि तो कर दीजिए.

https://twitter.com/PrashantKishor/status/1270276782273425411

प्रशांत किशोर ने बिहार के कार्यकर्ताओं के साथ गृह मंत्री अमित शाह के जनसंवाद का वीडियो भी शेयर किया है.  इसमें अमित शाह बता रहे हैं कि 2015 में पीएम मोदी ने बिहार के विकास के लिए 1 लाख 25 हजार करोड़ का पैकेज दिया था. जिसका विपक्ष मजाक उड़ाता था. मैं आज उसका हिसाब लेकर आया हूं. वो 1 लाख 25 हजार करोड़ में से क्या हुआ. महामार्ग निर्माण के 54 हजार करोड़, ग्रामीण सड़क के 14 हजार करोड़, रेलवे के 9 हजार करोड़, हवाई अड्डों के सुधार के लिए 2700 करोड़, पर्यटन के लिए 600 करोड़, कोशल विकास के लिए 1525 करोड़, पेट्रोलियम और गैस के लिए 21 हजार करोड़, बिजली के 16 हजार करोड़, शिक्षा के लिए 1 हजार करोड़, स्वास्थ्य के लिए 600 करोड़ और डिजिटल बिहार के लिए 450 करोड़ हम समाप्त कर चुके हैं.

Input : Live Cities

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD