बिहार बिधानसभा में नामाकन प्रक्रिया अपने मध्य चरण में है, ऐसे नामांकन भरने आ रहे प्रत्याशी सुर्खियों में है। प्रत्याशी नामांकन स्थल पर विभिन्न करतबों के सहारे नामांकन केन्द्र पहुंच रहे हैं।

आज मुजफ्फरपुर से पीडीए गठबंधन के आजाद समाज पार्टी से नेता तमन्ना हाशमी रिक्शा पर बैठकर अपना नामांकन भरने पहुंचे। अब रिक्शे पर बैठ कर जाने में क्या खास बात हो गई, आपके यह सोचने से पहले बता दूं, रिक्शे पर सब्जियां सजी हुई थी। उन्होने पत्रकारों से रूबरू करते हुए बताया, कि वह चुनकर आए तो मीनापुर को सब्जियों का हब बना देंगे। मीनापुर विधानसभा किसानों का क्षेत्र है, अगर वह हमें वोट कर जनता चुनती है, तो सबसे पहले यह काम करेंगे।

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD