विधायक के आग्रह व मेयर के आदेश पर मक्खन साह चौक पर बनने वाली सड़क व नाले को अन्यत्र ले जाने की कार्रवाई का विरोध शुरू हो गया है। मेयर के इस कदम का विरोध करने के लिए पार्षद नंद कुमार साह के नेतृत्व में नौ पार्षदों ने मोर्चा खोला है। पार्षदों ने मेयर के इस कदम को विधायक का अनावश्यक हस्तक्षेप व निगम की गंदी राजनीति बताया है।
मक्खन साह चौक से अशोक दूबे के घर तक सड़क नाला निर्माण विवाद का कारण बन गया है। मेयर ने एक दिन पहले ही इस 33 लाख की योजना को स्थगित करने व इसे अन्यत्र ले जाने का फरमान सुनाया है, तो मेयर पद के रनर रहे नंद कुमार साह ने मोर्चा खोल दिया है। नंद कुमार साह के नेतृत्व में वार्ड पार्षद केपी पप्पु, संजय केजरीवाल, अंजु कुमारी, सीमा झा, शहनाज खातून, शेरू अहमद, अजय कुमार ओझा आदि नौ पार्षदों ने विरोध जताया है। सभी ने कहा है कि विधायक नगर निगम के काम में बेजा हस्तक्षेप कर रहे हैं व मेयर उनके इशारे पर राजनीति प्रेरित निर्णय ले रहे हैं। सभी ने कहा कि मेयर व विधायक विरोधी पार्षदों के वार्ड में निरीक्षण के बहाने प्रतिद्वंद्वी पार्षदों को लेकर घूम रहे हैं व राजनीति की नयी बिसात बिछायी जा रही है। पार्षदों ने कहा है कि इसके लिए हम सदन से सड़क तक लड़ाई लड़ने को तैयार हैं।
गुरुवार की शाम मक्खन साह चौक से गरीबनाथ मंदिर की ओर जाने वाली रोड में नाला निर्माण के लिए एजेंसी के मजदूरों ने खुदाई शुरू की।
चौक के पास नाला निर्माण के लिए खुदाई
मेयर द्वारा माखन साह चौक से आशोक दूबे के घर तक नाला व सड़क निर्माण पर रोक लगाने के अगले ही दिन इसका काम भी शुरू हो गया है। गुरुवार को कार्य ऐजेंसी ने यहां अतिक्रमण कर बनाये गए चबूतरे को तोड़वाया। इसके अलावा नाले की खोदाई भी शुरू हो गई। कार्य एजेंसी के मजदूर सुबह से नाला खोदाई में लग गए। इस मामले में कार्य एजेंसी के कर्मी ने मौके पर बताया कि सड़क व नाले का काम रोकने संबंधी कोई आदेश नहीं मिला है। इसका बाजाब्ता टेंडर किया गया है और वर्क ऑर्डर के हिसाब से काम कराया जा रहा है।
सड़क व नाला निर्माण बंद करने की बात नहीं कही गई है। केवल उसकी उपयोगिता स्टैंडिंग कमेटी में जांचने की बात मेयर ने अपने पत्र में कही है। विवाद इसलिए पैदा किया जा रहा है ताकि इसका राजनीतिक लाभ मिल सके।– विजेंद्र चौधरी, विधायक
उस योजना के संबंध में स्थानीय लोगों ने समस्याएं रखी थीं, इसलिए उसपर सशक्त स्थायी समिति में विचार किया जाएगा। योजना बंद करने की बात नहीं कही गई है। हालांकि इसमें अंतिम निर्णय सशक्त स्थायी समिति की बैठक में लिया जाएगा। -राकेश कुमार पिंटू, मेयर
Source : Hindustan
(मुजफ्फरपुर नाउ के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)