शहर का बहुप्रसिद्ध सिनेमाघर श्याम टॉकीज जिससे न जाने कितने लोगों की यादें जुड़ी हुई है, वह आज फिर से आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होकर नए रोमांच से परिपूर्ण हो आप सभी की सेवा में एक बार फिर तैयार हो चुका है। तो आज यानी 6 मार्च को श्याम टॉकीज नए अवतार में आप सबके बीच उपस्थित हो रहा है पहले शो में ‘बागी-3’ सिनेमा के साथ तो पूरे परिवार के साथ जरूर पधारें।
शहरवासी संजीत कुमार सुधाकर बताते हैं कि पूर्व में श्याम टॉकीज को पारिवारिक सिनेमाओं का सिनेमाघर कहा जाता था। कोई भी पारिवारिक फिल्म शहर के दूसरे टॉकीज में हो न हो पर श्याम टॉकीज में जरुर रहती थी और सबसे ज्यादा दिनों तक चलती थी। संजीत जी ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘हम आपके हैं कौन’, ‘करण – अर्जून’ जैसी यादगार फिल्में भी श्याम टॉकीज में देख चुके हैं जो उन्हें आज भी बेहद पसंद है। तो आपने ऐसी कौन सी सिनेमा श्याम टॉकीज में देखी थी जो आपके लिए बेहद खास वह हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।