घने कोहरे में लिपटा मुज़फ़्फ़रपुर समेत पूरा उतर बिहार सड़क मार्ग से लेकर रेल मार्ग तक घने कोहरे के चपेट में है।
घने कोहरे की वजह से रफ्तार धीमी पड़ गयी है वाहनों का । 10 से 15 मीटर तक बड़ी मुश्किल से दिखाई दे रहा है जिसके वजह से सड़कों पर हर वक्त सावधानी बरतनी पड़ रही है ।
वाहन चालकों को ऐसा लग रहा है कि आम लोगो के रफ्तार पर घने कोहरे ने ब्रेक लगा दिया हो घने कोहरे ने आम जन जीवन प्रभावित कर दिया है जरूरी काम से बाहर निकलने वाले लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा ऐसा लग रहा है हर जगह को घने कोहरे ने अपने चादर में लपेट लिया हो।