बिहार में गुरुवार को चक्रवात निसर्ग का असर दिखा। पटना सहित लगभग पूरे बिहार में दिनभर बादल छाए रहे। पटना में बूंदाबांदी भी हुई। राज्य के अन्य कुछ हिस्सों में भी बारिश हुई। शुक्रवार को भी करीब-करीब पूरे बिहार में बारिश के आसार हैं। कहीं जगह आंधी भी आ सकती है। हालांकि जिस वेग से यह तूफान देश के पश्चिमी तट से टकराया था, बिहार पहुंचते-पहुंचते वह काफी कमजोर पड़ गया। मुजफ्फरपुर में दोपहर में बारिश हुई।

मेरठ: कोरोना के खौफ के बीच बिगड़ा ...

शुक्रवार को भोजपुर, भभुआ, रोहतास, बक्सर, जहानाबाद, औरंगाबाद, उत्तर-पश्चिम बिहार के पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीवान, सारण, गोपालगंज, उत्तर-मध्य बिहार में सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली और समस्तीपुर में बारिश की अधिक संभावना है।

ठनका भी गिर सकता है उत्तर-पूर्व बिहार के सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, पूर्णिया में शुक्रवार को दोपहर बाद एक-दो जगह मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। इन जिलों में ठनका भी गिर सकता है।

Input : Hindustan

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD