मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज के मिट्टी के लाल पूर्व कृषि मंत्री सह साहेबगंज के कई बार विधायक रह चुके रामविचार राय की अंत्येष्टि में लोगो का हुजूम उमड़ पड़ा। लोगो का कहना है कि मिलन सार नेता थे संघर्ष से उत्पन्न हुए थे। गरीब परिवार से आते थे।
वही मुख्य रूप से शामिल हुए कांटी विधायक इसराइल मंसूरी, गायघाट विधायक निरंजन राय, जिला अध्यक्ष रमेश गुप्ता, सुबोध राय, शंकर प्रसाद यादव , रामनरेश मालाकार, सुरेंद्र यादव कांटी अध्यक्ष, रघुनाथ पासवान बाली सहनी, मड़वन अध्यक्ष अर्जुन सहनी, उमा राय भरत राय, जिला पार्षद मनोज राय, युवा राजद जिलाउपाध्यक्ष अनिल कुमार यादव, पृथ्वी नाथ राय, एसडीओ अनिल कुमार दास एसडीपीओ राजेश कुमार शर्मा प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी और कई दलों के नेता गण एवं उनके समर्थक।