पूर्व नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने कहा है कि पथ निर्माण विभाग की सड़कें चौड़ी एवं दो लेन की होंगी। इससे यातायात व्यवस्था सुचारु रखने में मदद मिलेगी। वे मंगलवार को पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक, सहायक एवं कनीय अभियंता के साथ जवाहर लाल रोड और मिठनपुरा सड़क का निरीक्षण कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जवाहरलाल रोड से लेप्रोसी मिशन एवं मिठनपुरा से लालकोठी तक की सड़क दो लेन की होगी।

नालों का जुड़ाव निर्माणाधीन आउटफॉल नाला से कराया जाएगा ताकि शहर के मुख्य सड़कों को जलजमाव से मुक्ति मिले। दोनों सड़कें 11 मीटर चौड़ी बनेंगी। बीच में डिवाइडर बनाकर स्ट्रीट लाइट की उत्तम व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता तथा पटना में वरीय अधिकारियों से वार्ता कर एक लेन में बनने वाली इन सड़कों को दो लेन में बनाने की स्वीकृति प्रदान कराई है। दोनों सड़कों का अधिग्रहण उनके प्रयास से पथ निर्माण विभाग ने किया था।

निरीक्षण के क्रम में उन्होंने स्थानीय दुकानदारों की राय जानी और प्राक्कलन में सुधार कराने के लिए पथ निर्माण विभाग के अधिकारियों को कहा। निरीक्षण के दौरान पूर्व मंत्री के प्रवक्ता संजीव कुमार ङ्क्षसह, रमेश केजरीवाल, केपी पप्पू, भगवान लाल महतो, जीवेश कुमार, प्रणव भूषण, पंकज प्रकाश, आलोक वर्मा, सतीश कुमार, सत्यप्रकाश भारद्वाज, संजीव कुमार, पंकज कुमार आदि मौजूद रहे।

Input: Dainik Jagran

Muzaffarpur Now – Bihar’s foremost media network, owned by Muzaffarpur Now Brandcom (OPC) PVT LTD