पूर्व मेयर समीर कुमार ह’त्याकां’ड के दो आ’रोपितों मंटू शर्मा व आशुतोष शाही की अग्रिम जमा’नत की अर्जी पर गुरुवार को सुनवाई होगी। जिला जज शैलेंद्र कुमार सिंह के कोर्ट में यह सुनवाई चल रही है। पिछली तारीख को लोक अभियोजक केदारनाथ सिंह ने पुलिस की ओर से कोर्ट में पेश केस डायरी के अध्ययन के लिए समय देने की प्रार्थना की थी। जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर अर्जी पर सुनवाई के लिए तीन अक्टूबर की तारीख मुकर्रर की थी।
चार अन्य बनाए गए आरोपित
पुलिस अनुसंधान में चार अन्य को भी आरोपित बनाया गया है। इसमें मंटू शर्मा, शंभू सिंह, राजू तुरहा व आशुतोष शाही शामिल हैं। इसमें से मंटू शर्मा व आशुतोष शाही की ओर से जिला जज के कोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी दाखिल की गई है। इस पर तीन अक्टूबर को सुनवाई होगी।
यह हुई थी घटना
पिछले साल 23 सितंबर की शाम नगर थाना के नवाब रोड चंदवारा में बाइक सवार अपराधियों ने एके-47 से समीर कुमार व उनके कार चालक को गोलियों से भून दिया था। वे उस समय अखाड़ाघाट रोड स्थित एक होटल से मिठनपुरा स्थित अपने घर जा रहे थे।
Input : Dainik Jagran